भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण उत्सव पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर पूरे देश मे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं. अहिंसा मैराथन में करीब एक सौ से अधिक बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया.


पटना ब्‍यूरो। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन संघ पटना द्वारा अहिंसा मैराथन एवं अहिंसा यात्रा निकाला गया। जैन संघ के महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि यात्रा कारगिल चौक से लेकर मौर्यालोक परिसर तक निकाला गया। मीडिया प्रभारी एमपी जैन ने बताया कि भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण उत्सव पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर पूरे देश मे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। अहिंसा मैराथन में करीब एक सौ से अधिक बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार संजय बैद, द्वितीय पुरस्कार मयंक एवं तृतीय पुरस्कार अवि जैन को प्राप्त हुआ। अहिंसा यात्रा में करीब तीन सौ महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी की। जैन ने बताया कि महावीर जन्म जयंति के अवसर पर 21 अप्रैल को भगवान महावीर की शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी। यात्रा कांग्रेस मैदान कदमकुआं श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मीठापुर दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त होगी। अहिंसा यात्रा को सफल बनाने में संघ के आशीष गंगवाल, कार्तिक जैन, विनय सेखानी, प्रज्ञा कोठारी की अहम भूमिका रही।

Posted By: Inextlive