तो, आई नेक्स्ट संग आप भी बचाइए पेपर
- क्लास थ्री से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट दो ग्रुप में करेंगे पार्टिसिपेट
- 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर स्कूलों में होगा प्रोग्राम - पेपर बचाओ मिशन में बच्चे यूज लेस पेपर से बनाएंगे पेपर बैगPATNA : आगामी ख्ख् अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर शहर के पांच स्कूलों में एक साथ आई नेक्स्ट की ओर से 'पेपर बचाओ मिशन' एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पांचं स्कूल के क्लास थ्री से लेकर स्टैंडर एट के बच्चे दो ग्रुप में पार्टिसिपेट करेंगे। एक ग्रुप थर्ड से फाइव क्लास का होगा, वहीं दूसरा ग्रुप सिक्स क्लास से एट क्लास का होगा। इसमें बच्चे अपने स्कूल कैंपस में ही यूज लेस पेपर से पेपर बैग तैयार करेंगे। हर स्कूल से तीन-तीन विनर का सेलेक्शन किया जाएगा। जिसे आई नेक्स्ट की ओर से प्राइज दिया जाएगा। इस इवेंट का मकसद बच्चों के बीच कागज को लेकर अवेयरनेस फैलाना है। एक्टिविटी का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल पाटलिपुत्रा, इंटरनेशनल स्कूल अल्पना मार्केट, इंटरनेशनल स्कूल पाटलिपुत्रा, इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंकड़बाग, बाल्डविन एकेडमी बुद्धा कॉलोनी में किया जाएगा।