भारत ने खोला जीत का पंजा, जापान को 3-0 से हराया
पटना ब्यूरो। भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने पूल के आखिरी मैच में जापान के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में यह भारत की पांचवीं जीत है। इससे पहले भारत ने दक्षिण कोरिया और मलेशिया, थाईलैंड और चीन को हराया था। भारत के लिए दीपिका (47वें और 48वें मिनट में) ने दो तो वहीं नवनीत कौर (37वें मिनट में) ने एक गोल किए। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर में ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन दोनों में भारत को निराशा हाथ लगी। इस तरह मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर हावी रहीं, लेकिन इस दौरान किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली।
पहला हाफ रहा गोलरहित
विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन जापान के डिफेंस को भेद पाना उनके लिए आसान नहीं था। खेल का पहला हाफ गोलरहित रहा। ब्रेक के बाद खेल के तीसरे क्वार्टर में भारत को पहली सफलता हाथ लगी। जब भारत बनाम जापान मुकाबले के 37वें मिनट में भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने फील्ड गोल के जरिए गोल कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके अलावा इस क्वार्टर में और कोई भी गोल नहीं हो सका।
मैच का आखिरी क्वार्टर काफी रोमांचक रहा। भारत ने इस खेल के अंतिम 15 मिनट में लगातार दो गोल करते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत करते कर ली और इस प्रतियोगिता में एक और जीत की ओर कदम बढ़ा लिया। भारत के लिए आखिरी दोनों गोल दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किए। इसके साथ ही भारत ने जापान को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप स्टेज को 5 मैचों में 15 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए समाप्त किया। भारत अब मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा।
पांच टीमों को लीग मैच में दी मात
आक्रामक अटैक, मजबूत पास और बेहतर डिफेंस के सामंजस्य से मेजबान टीम ने चैंपियनशिप में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए लगातार पांचवीं विजय हासिल की। भारत प्रतियोगिता में पहला ऐसा देश बना, जिसने चैंपियनशिप में शामिल सभी पांच टीमों को लीग मैच में मात दी। चैंपियनशिप में भारत, चीन, मलेशिया एवं जापान सेमीफाइनल में पहुंचे। प्रतियोगिता में सोमवार को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। भारत एवं जापान के मुकाबले में नौ पेनल्टी कार्नर मिले। सभी इंडिया के खाते में गए, मगर इसमें दो का ही लाभ मेजबान टीम ले सकी।
प्लेयर आफ द मैच नवनीत कौर ने कहा कि पूरी टीम की साझेदारी की वजह से मुझे गोल करने में आसानी हुई। सेमीफाइनल में हम ऐसा ही खेलेंगे। इस चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक 10 गोल करने वालीं दीपिका ने कहा कि हम गोल और कर सकते थे, पर हमारा डिफेंस अच्छा रहा। सेमीफाइनल आसान नहीं होगा, पर हम और अधिक तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हम योजना बनाकर उतरे थे। मैच का एक-एक मिनट महत्वपूर्ण था। प्रतिद्वंद्वी ने डिफेंस में बेहतर खेल दिखाया।
तान जिनझुआंग के दो गोल से चीन विजयी
राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने अंतिम ग्रुप चरण के मैच में चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ, चीन ने न केवल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, बल्कि पांच में से चार मैच जीतकर और केवल चार गोल खाकर एक शानदार यात्रा भी पूरी की। हालांकि दक्षिण कोरिया के लिए, यह एक निराशाजनक अभियान रहा, जिसमें एक जीत, एक ड्रॉ और तीन हार के साथ कुल मिलाकर केवल चार अंक मिले, जिससे उन्हें बाहर होने का सामना करना पड़ा। खेल में चीन ने सामरिक प्रतिभा और रक्षात्मक लचीलापन दिखाया, जिससे उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक अच्छी जीत मिली। चीन की तान जिनझुआंग ने एक सटीक ड्रैग फ्लिक के साथ पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जिससे चीन आगे हो गया। पहला हाफ चीन के 1-0 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ.कोरिया ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की, और त्वरित जवाबी हमलों और सेट प्ले के माध्यम से बराबरी करने का प्रयास किया। हालांकि, गोलकीपर लियू पिंग के असाधारण प्रदर्शन से मजबूत हुए चीन के डिफेंस ने हर प्रयास को विफल कर दिया.अंतिम क्वार्टर में, चीन ने अपनी बढ़त को बढ़ाया जब तान जिनझुआंग ने एक तेज आक्रमण के बाद एक शानदार फील्ड गोल किया, जिससे मैच 2-0 से प्रभावी रूप से समाप्त हो गया।
मलेशिया से पार न पा सका थाईलैंड, 2—0 से हारा
रविवार को खेले गए दिन के दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को चैंपियनशिप की दूसरी जीत हासिल हुई। राजगीर खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में उसने थाईलैंड को 2-0 से पराजित कर दिया.मैच में दो पेनल्टी कार्नर मिले, दोनों ही मलेशिया के खाते में गए। इसमें एक का वह लाभ ले सकी। पहला गोल तीसरे क्वार्टर के 41वें मिनट में हुआ। नूर अजहर ने पेनल्टी कार्नर का लाभ लेते हुए मलेशिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। 53वें मिनट में नूर मोहम्मद ने फील्ड गोलकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच इसी अंतर पर समाप्त हुआ।