कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड पर भारत-नेपाल ट्रेन का परिचालन शुरू
पटना(ब्यूरो)। भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था वाया जनकपुर चलने वाली डेमू ट्रेन का रविवार को बिजलपुरा तक विस्तारीकरण (17 किमी) कर दिया गया है। अब इस रेलखंड पर जयनगर से बिजलपुरा (51 किमी) तक डेमू का परिचालन किया जाएगा। नेपाल के भौतिक संरचना और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजलपुरा (भंगहा) स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमवार से जयनगर से बिजलपुरा तक इसका नियमित परिचालन किया जाएगा। पूर्व में जयनगर से कुर्था तक दो फेरा चलने वाली ट्रेन अब उक्त रेलखंड पर तीन फेरा लगाएगी। इसमें दो फेरा जयनगर से जनकपुर और एक जयनगर से बिजलपुरा तक लगाएगी।
किराये का हुआ निर्धारणनेपाल रेलवे की ओर से जयनगर से बिजलपुरा तक का किराया निर्धारित कर दिया गया है। जयनगर से बिजलपुरा तक साधारण कोच का किराया 160 नेपाली रुपये (भारत के 100 रुपये) और एसी कोच का 420 नेपाली रुपये (भारतीय मुद्रा 262 रुपये) तय किया है। जयनगर से शाम छह बजे ट्रेन खुलेगी और 8.30 बजे बिजलपुरा पहुंचेगी। सुबह 7.30 बजे यह ट्रेन बिजलपुरा से खुलकर 10 बजे जयनगर पहुंचेगी।
दोनों देशों में खुशी का माहौलउद्घाटन समारोह में नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा, वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार, नेपाल रेलवे के अभियंता विनोद झा, रेलखंड का निर्माण कराने वाली भारतीय कंपनी इरकान के जीएम दीपक कुमार, सहायक प्रबंधक विवेक निगम, भंगहा के मेयर संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
जयनगर से कुर्था तक चलने वाली डेमू का विस्तारीकरण बिजलपुरा तक किए जाने से दोनों देश के नागरिकों में खुशी का माहौल है। नेपाल के सुदूर क्षेत्र के लोगों के लिए अब जयनगर बाजार में खरीदारी करने आना आसान हो गया है। ट्रेन सेवा शुरू होने से दोनों देश के बीच कायम बेटी-रोटी के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। भारतीय पर्यटकों को नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र के भ्रमण में भी सहूलियत हो सकेगी।