मन में शंका हो तो करा सकते हैं स्वास्थ्य जांच
पटना ब्यूरो। कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चल रहीं तमाम आशंकाओं और चिंताओं के बीच कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी समिति के सदस्य और बिहार चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ। बीबी भारती ने राहत भरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन से प्लेटलेट काउंट घटने और खून के थक्के जमने जैसी समस्याओं के कारण जो क्षति होनी थी वह हो चुकी है। इतने लम्बे समय तक किसी दवा या वैक्सीन का साइडइफेक्ट आमतौर पर नहीं रहता है। इसको लेकर जितनी चिंता करेंगे, वह आपको कहीं न कहीं शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर करता चला जाएगा। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अपने काम पर ध्यान दें और अपनी दिनचर्या को ठीक कीजिए। फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना के निदेशक डॉ। भारती ने कहा कि वैक्सीन लेने के इतने दिन बाद भी अगर किसी के मन में कोई चिंता बनती है तो वे डॉक्टर की सलाह पर सामान्य स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। मगर वैक्सीन के कारण अब कोई बहुत ज्यादा नुकसान हो, इसकी संभावना बहुत कम है।