तलवारबाजी में हैं कुशल तो प्रशिक्षक बनने का मौका
पटना (ब्यूरो)। वुशु, तलवारबाजी, कराटे, कबड्डी, ताइक्वांडो एवं फुटबाल में यदि आप अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आपकी सहभागिता हो चुकी है तो आपके लिए प्रशिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है। जिला खेल पदाधिकारी ने इसकी सूचना जारी की है। बताया है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण तीन जगहों को अलग-अलग खेलों के लिए स्वीकृति दी है।
इसके तहत प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ में वुशु का गैर आवासीय प्रशिक्षण होगा। खेल भवन सह व्यायामशाला राजेंद्रनगर में ताइक्वांडो एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, गुलजारबाग स्टेडियम पटना सिटी में तलवारबाजी, कराटे एवं फुटबाल खेल का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है। इन केंद्रों पर प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों से पांच जनवरी तक अपना आवेदन जमा करने को कहा गया है। आवेदन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में हाथों हाथ जमा होगा।
प्रशिक्षक बनने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता
प्रशिक्षक बनने के लिए आवेदन करने वालों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए। किसी भी संकाय में न्यूनतम इंटरमीडिएट साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर स्तर पर सहभागिता जरूरी है। भारतीय खेल प्राधिकरण अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्थान से छह सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।