पटना आ रहे हैं तो समय से पहले निकले
पटना ब्यूरो।
माइक्रो लेवल पर वाहनों की जांच से जहां पटना आने वालें लोगों को निर्धारित समय से अधिक समय पहुंचने में लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में जगह-जगह चेक पाइंट बनाए हैं। जहां बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग और पड़ताल जारी है। जहानाबाद से आने पर दर्जनों चेक पाइंट से होकर गुजरना होगा अगर आप जहानाबाद से पटना की ओर आ रहे हैं। तो दर्जनों चेक पाइंट से होकर आपको गुजरना होगा। इस कारण अगर पटना पहुंचने में पहले आपको दो घंटा समय लगता था। तो अब मान के चलिए की आधा से एक घंटा अधिक समय लग सकता है। पटना के दो थाना जहानाबाद की सीमा को टच करती है। एक तो कादिरंगज और दूसरा मसौढ़ी। इसके बाद तो पटना आने के लिए आपको मार्ग में कई थाना के बैरियर और चेकिंग पाइंट का सामना करना पड़ सकता है।कहीं चेकिंग पाइंट पर पुलिस नहीं तो कहीं बिना चेकिंग पाइंट के चेेक रही पुलिस
कादिरगंज से पटना के बीच रविवार को दर्जनों जगहों पर चेकिंग करते पुलिस दिखी। कई जगहों पर चेकिंग पाइंट तो बनाए गए हैं। लेकिन वहां पर पुलिस की कोई चेकिंग नहीं थी। कादिरगंज थाना के पास बने चेकिंग पाइंट पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। वहीं उक्त थाना क्षेत्र में दो जगहों पर पुलिस बिना चेकिंग पाइंट के वाहनों की तलाशी लेते हुए दिखी। वहां से आगे बढऩे पर मसौढ़ी थाना क्षेत्र में में भी पुलिस तीन जगहों पर चेक पाइंट बनाकर वाहनों की तलाशी लेते हुए दिखी।
वाहनों को कतार में खड़ी कर हो रही है चेकिंग कहीं-कहीं तो अधिक वाहनों के आ जाने के कारण वाहन चालकों को पुलिस चेकिंग के लिए रूकना तक पड़ रहा है। इसके चलते कुछ वाहन चालकों की झल्लाहट भी साफ तौर पर देखी जा सकती थी। धनरूआ से रूट से आने पर धनरूआ थाना क्षेत्र के अलावा पॉवर ग्रिड से लेकर सपंतचक तक कई जगहों पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही है। वहीं पुलिस के साथ वीडियोग्राफर की टीम भी मौके पर मौजूद होती है। जो डिक्की की वीडियोग्राफी करते हुए दिख जायेगी। इसके अलावा जहां पर वीडियोग्राफर नहीं होते हैं। वहां पर पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिख रहे थे।