27 मई को लॉ कॉलेज में हर्ष राज की पीट-पीटकर हुई थी हत्या

पटना ब्‍यूरो। पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है। कॉलेज प्रशासन ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी छात्रों के रिजल्ट पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। मालूम हो कि कॉलेज प्रशासन ने पांचों छात्रों के पहले ही कॉलेज से निष्कासित कर चुका है। उनके रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने के संबंध में शुक्रवार को लेटर जारी किया गया है।
इन छात्रों के रिजल्ट पर लगाई गई रोक
शिवम कुमार, पिता- अभिरमण कुमार, पटना कॉलेज, सत्र: 2022-2025

आर्यन कुमार, पिता- श्याम किशोर सिन्हा, पटना कॉलेज, सत्र: 2021-2024

मोहित कुमार, पिता- पिंटू रजक, पटना कॉलेज, सत्र: 2021-2024

उदय कुमार, पिता- चंद्रमौली पासवान, पटना कॉलेज, सत्र: 2021-2024

प्रिय रंजन, पिता- पंकज कुमार, पटना कॉलेज, सत्र: 2022-2025

जानिए क्या है पूरा मामला
पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में 27 मई को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष को 15 अज्ञात लड़कों ने पीट पीट कर हत्या कर डाली थी। हर्ष बीए थर्ड ईयर का पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकल रहा था। इस दौरान अज्ञात लड़कों ने ईंट चला कर उसको गिरा दिया। फिर हर्ष को बुरी तरह पीटने लगे। लड़कों ने हर्ष को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। बदले की नीयत से इस हत्याकांड को पूरे प्लानिंग के साथ अंजाम को दिया गया था।

Posted By: Inextlive