ओपन माइंड ए बिरला स्कूल दानापुर में पहले दिन के मुकाबले में सिपाही भगत फाउंडेशन संत टेरेसा की टीमों ने दोनों वर्गों में जीत हासिल की.


पटना ब्‍यूरो। सिपाही भगत फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय सिपाही भगत मेमोरियल बालिका व बालक इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में पहले दिन के मुकाबले में सिपाही भगत फाउंडेशन, संत टेरेसा की टीमों ने दोनों वर्गों में जीत हासिल की। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ और कबूतर उड़ा कर किया। स्कूल के सीओओ अमन कुमार ने इस प्रतियोगिता की प्रतिभागी टीम और आयोजकों को अपनी शुभकामना दी.कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्ट की शुरुआत स्कूल के स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर मिडिल विंग के कॉर्डिनेटर पूनम पांडेय, प्राइमरी विंग के कार्डिनेटर नुपुर, प्री प्राइमरी विंग के कॉर्डिनेटर मोमिता सेन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का पहले दिन का परिणाम
बालिका वर्ग अंडर-15 : मदर इंटरनेशनल ने 4 अंक, संत टेरेसा ने 6 अंक, इंदिरापुरम स्कूल ने 4 अंक, सिपाही भगत फाउंडेशन ने 10 अंक से जीत हासिल की. बालक वर्ग अंडर-17 : संत टेरेसा ने 15 अंक, क्राइस्ट चर्च ने 1 अंक, सिपाही भगत फाउंडेशन ने 7 अंक, संत टेरेसा ने 13 अंक, ओपन माइंडन ए बिरला स्कूल, दानापुर ने 1 अंक से जीत दर्ज की।

Posted By: Inextlive