भाइयों की कलाई पर सजेगी सोने—चांदी की राखी, हद से ज्यादा सुंदर हैं डिजाइन
पटना ब्यूरो। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए बाजारों में खास तरह की तैयारी की गई है। बाजारों में आपको आकर्षक राखी देखने को मिलेंगी। वहीं, सर्राफा बाजार द्वारा भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोना, चांदी और डायमंड की राखियां तैयार की गई है। जिनकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। पटना ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाली बहनें भी अपने भाइयों की कलाई पर इन्हीं राखियों को बांधने के लिए सर्राफा बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाई दे रही हैं। वैसे मल्टीपर्पज राखी को ज्वैलरी आइटम में कंवर्ट कर गहने की तरह पहन सकते हैं।
सोने की राखी भी डिमांड में
बाजार में चांदी के पांच सौ से लेकर पांच हजार तक के राखियां बिक्री हो रही है तो सोने की पांच हजार से 50 हजार तक की राखियों की मांग है। सर्राफा दुकानों पर सोने-चांदी की राखियां व अन्य आभूषणों की खरीदारी के लिए अच्छी संख्या देखी जा रही है। पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि चांदी की राखियों का रेंज पांच-आठ सौ रुपये से शुरू हो रहा है। सोना और चांदी की राखियों का रेंज पटना के बड़े शोरूम में भी रखा गया है।
आस्था द ज्वेलर्स, बाकरगंज पटना के प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए इस बार चांदी की राखियों का रेंज 250 रुपये से शुरू हो रहा है। वहीं सोने की राखियों की रेंज पांच हजार रुपये से 50 हजार रुपये के बीच है। बोरिंग रोड सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका ने बताया गत वर्ष के अपेक्षा इस बाद काफी लोग सोने व चांदी की राखियों को लेकर पहुंच रहे है। तनिष्क डाकबंगला के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल बताते हैं कि सोने-चांदी की कीमत में रस्साकशी होने के बाद सोने-चांदी की राखियों की मांग में तेज इजाफा हुआ है।
महादेव की राखी आ रही है पसंद
आस्था द ज्वेलर्स, बाकरगंज पटना के प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि सावन के माह में बहन अपने भाइयों के लिए सोने, चांदी डायमंड की राखियों कि खरीदारी कर रही हैं। अबकी बार सबसे ज्यादा डिमांड महादेव के डमरू वाली राखी की है.इसमें जहां पूरी राखी आपको चांदी को देखने को मिलेगी। वहीं इसमें चांदी का डमरू और महादेव भी लिखा अंकित है। ऐसी ही एक बहन ने बताया कि उनका भाई भोले बाबा का काफी बड़ा भक्त है। ऐसे में उन्होंने अपने भाई के लिए इसी राखी को खरीदा है।
कम कीमत वाली राखी हो या ज्यादा, हर तरह की रेंज में आपको राखी के सुंदर से सुंदर डिजाइन देखने के लिए मिल जाएंगे। बताते चले की केंद्र सरकार द्वारा जिस तरीके से बजट में अबकी बार सोने व चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया है। उससे कहीं ना कहीं सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। इसी तरह का नजारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी बहनें अपने बजट अनुसार खरीदते हुए दिखाई दे रही हैं।