कंगन घाट से आर ब्लॉक के लिए प्रतिदिन सिटी बसों का होगा परिचालन बसों के परिचालन के लिए निर्धारित किया गया रुट बसों से सफर में यात्री देख सकेंगे मरीन ड्राइव का खूबसूरत नजारा.

पटना (ब्यूरो)। शहरवासियों की सुविधा के लिए इस माह से अटल पथ एवं गंगा पथ पर सिटी बसों (सीएनजी,इलेक्ट्रिक) का परिचालन शुरु होगा। बसों के परिचालन शुरू होन से न सिर्फ पटना सिटी जाना आसान हो जाएगा बल्कि ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी
कंगनघाट से आर ब्लॉक तक अप एंड डाउन में प्रतिदिन बसों का परिचालन किया जायेगा। इसके लिए अटल एवं गंगा पथ पर बसों के संचालन हेतु नए रूट का निर्धारण किया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरु होगा। पढि़ए रिपोर्ट

-जाम से मिलेगी निजात

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अटल पथ एवं गंगा पथ पर सिटी बसों का परिचालन किये जाने से आर ब्लॉक से कंगनघाट का सफर जाम मुक्त होगा। इससे न सिर्फ लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि यह पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाएगा। पटना सिटी में प्रति दिन ड्यूटी करने के लिए जाने वाले अजीत ने बताया कि अब अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। क्योंकि बसों का सफर अटल पथ होते हुए गंगा पथ से होगा।

-मरीन ड्राइव के खूबसूरत नजारे के बीच बसों से कर सकेंगे सफर

कंगन घाट से आर ब्लॉक एवं आर ब्लॉक से कंगन घाट के बीच परिचालित सिटी बसों के सफर में यात्री मरीन ड्राइव के खूबसूरत नजारों को देख सकेंगे। इस रूट पर बसों की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जाम से मुक्त और सुकून के साथ यात्री अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। परिवहन सचिव ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक सरल, तेज, और सुरक्षित यातायात सेवाएं पहुंचाई जा सकें.इन नए बस मार्गों से प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान होगा तथा सड़क दुर्घटना में भी कमी आ सकेगी। यह आम लोगों के समय की बचत करेगा और शहर में ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार लाएगा।

-लोगों का सफर होगा सरल, सुलभ और सस्ता

अटल पथ पर बसों का परिचालन होने से पटना शहर के विभिन्न हिस्सों के निवासियों को लाभ मिलेगा। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो रोजाना काम, स्कूल, कॉलेज या अस्पताल जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं, इन बस मार्गों से उनका सफर सरल, सुलभ और सस्ता हो जाएगा। कम दूरी के यात्रियों के लिए विशेष लाभ होगा, क्योंकि बस सेवाएं बेहतर ढंग से जुड़े हुए रास्तों से संचालित होंगी।

-ईलाज के लिए पीएमसीएच आने-जाने में होगी सहूलिय

पीएमसीएच और अन्य प्रमुख अस्पतालों को जोडऩे वाले इन मार्गों से चिकित्सा सुविधा तक पहुंचने में आसानी होगी। इस नए बस मार्ग के कारण लोग जाम मुक्त मार्ग से कम समय में अस्पताल पहुंच पाएंगे, जिससे आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार प्राप्त करना संभव होगा।
अटल पथ एवं गंगा पथ पर सीएनजी, इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जायेगा। निजी वाहनों की तुलना में सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। जब अधिक लोग बस सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे, तो सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी, जिससे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी। यह पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा।

-पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

गंगा घाटों, गांधी मैदान और अन्य ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को जोडऩे वाले इन मार्गों से पटना आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा बढ़ेगा। यह कदम पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।

इन मार्गों पर बसों का होगा परिचालन

1.मार्ग- कंगनघाट से आर। ब्लॉक (अप) वाया- गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एल.सी.टी। घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलीपुत्रा इन्द्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एस.के। पुरी-पुनाई चक, मोहनपुर पम्प हाउस, दारोगा राय पथ मोड़, आर। ब्लॉक

2.मार्ग- आर। ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया - दारोगा राय पथ मोड, मोहनपुर पम्प हाउस, पुनाई चक, एस.के। पुरी, शिवपुरी, महोश नगर, न्यू पाटलीपुत्रा इन्द्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालीन नगर, दीघा घाट, एल। सी। टी। घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट।

Posted By: Inextlive