पटना के इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी. ये जानकारी इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने दी.

पटना ब्‍यूरो। पटना के इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। ये जानकारी इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने दी। उन्होंने बताया कि वर्षों के सफल आयोजनों से इस महोत्सव ने अच्छी लोकप्रियता हासिल की है। इस रथ यात्रा में बिहार ही नहीं अपितु देश के विभिन्न भागों और अमेरिका, इंग्लैंड से भी भक्त सम्मिलत होने के लिए पहुंचेेंगे। रथ को फूलों से सुसज्जित किया जायेगा जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा द्वारा एवं आरती कर भगवान का स्वागत किया जाएगा। सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भक्तों द्वारा भगवान एवं भक्तों का स्वागत और महाआरती की तैयारी चल रही है।

10 हजार भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी भी चल रही है। इस बार 10 हजार भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा एकता एवं सुख-शान्ति का प्रतीक है। भगवान की कृपा है कि जीवों के कल्याण के लिए दर्शन देने के लिए स्वयं प्रत्येक वर्ष बाहर निकलते हैं। इस्कॉन के प्रतिष्ठाचार्य एसी भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद ने पुरी के साथ-साथ पूरे विश्व में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाल कर दर्शन सुलभ करा दिया।

इस मार्ग से गुजरेगी रथ यात्रा
रथ यात्रा इस्कॉन मन्दिर, बुद्धमार्ग से तारा मंडल विद्युत भवन-पटना हाईकोर्ट बिहार म्यूजियम पटना वीमेन्स कॉलेज-इन्कम टैक्स गोलम्बर -कोतवाली-डाक बंगला चौराहा-मौर्या लोक-कोतवाली होते हुए इस्कॉन मन्दिर बुद्धमार्ग में संध्या 5 बजे समाप्त होगी।

Posted By: Inextlive