पटना वीमेंस कालेज के एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत बेस्ट आउट आफ वेस्ट के विषय पर हस्तशिल्प प्रतियोगिता


पटना ब्यूरो। मानवीय संबंधों का पोषण विषय पर पटना वीमेंस कालेज के एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत बेस्ट आउट आफ वेस्ट के विषय पर हस्तशिल्प प्रतियोगिता हुई। स्वयंसेवकों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की निर्णायक, कला प्रदर्शन विभाग की समन्वयक एनाक्षी विश्वास डे और डा कीर्ति चौधरी रहीं। कार्यक्रम के बाद माडल निर्माण प्रतियोगिता में 13 समूहों ने एचआईवी एड्स, मानसिक स्वास्थ्य और साइबर अपराध के विभिन्न विषयों पर माडल प्रस्तुत किए। ओपन एयर स्टेज हाल में दिव्यांग महिलाएं और बच्चे मानव तस्करी, एक आसान लक्ष्य विषय पर नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चार समूहों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों ने शांति कुटीर का भी दौरा किया। दिशा की निदेशक राखी ने स्वयंसेवकों को नशे के दुरुपयोग, नशे के प्रकार और नशा मुक्ति कार्यक्रम के तरीकों के बारे में बताया।

Posted By: Inextlive