बिहार : छपरा में गुप्त रूप से बना रहे थे बंदूक, पुलिस ने चार को धर दबोचा
-छपरा शहर के रावल टोला में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
CHAPRA/PATNA : छपरा शहर के रावल टोला मोहल्ले में छापेमारी कर एसआइटी और नगर थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अवैध हथियार बनाने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है। यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को यह जानकारी दी।ठिकानों पर जारी है छापेमारीछापेमारी के दौरान रावल टोला मोहल्ले में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। रावल टोला निवासी राजू शर्मा, राजन शर्मा, सुमित शर्मा और अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। एसपी ने बताया कि बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। एसपी ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
मिनी गन फैक्ट्री से बरामद हथियार-एक पिस्टल।-तीन कट्टा।-दो एयर गन।-18 अर्धनिर्मित हथियार के पार्ट।-मिनी गन फैक्ट्री के औजार।-आठ खोखा भी बरामद।मिनी गन फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। एसआइटी और नगर थाने की पुलिस की टीम गठित की गई। टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
-हरकिशोर राय, एसपी, सारण