कहोरे ने लगाया ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक
पटना (ब्यूरो)। कोहरे की वजह से ट्रेन की स्पीड पर कोई असर न पड़े इसके लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। लोको पायलट और स्टेशन मास्टर सहित संचालन से जुड़े कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। और जागरुकता अभियान चलाया गया है। रेलवे ने ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ ट्रेनों में लगाए भी गए है। बावजूद दिल्ली से पटना और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पटना आने वाले अधिकांश ट्रेनें घंटो लेट पहुंच रही है। ये कोई मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं बल्कि वीआईपी क्लास के लिए चल रही राजधानी जैसी ट्रेनें लेट से गंतव्य तक पहुंच रही है। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढि़ए रिपोर्ट
लेट-लतीफी से शुरुआत
नए साल में देश की राजधानी से प्रदेश की राजधानी पटना आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है सोमवार को तेजस राजधानी, डिब्रूगढ राजधानी, नार्थ ईस्ट, सम्पूर्ण क्रांति, मगध ब्रहमपुत्र सहित एक दर्जन से अधिक लेट पटना पहुंची।
इंतजार करते रहे रिलेटिव
पटना के आसपास के जिलों से अपने परिजनों के इंतजार कर रहे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिल्ली से आ रहे परिजन को रिसीव करने के लिए आए संतोष ने बताया कि राजधानी तेजस एक्सप्रेस की समय को प्रत्येक आधे घंटे पर बढ़ाता गया। जिस वजह से कहीं जा भी नहीं पाए। प्लेटफॉर्म पर ही बैठे रहे। विक्रम शिला एक्सप्रेस सफर कर आए चंदन ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। ट्रेन 4 घंटे 53 मिनट लेट से पटना जंक्शन पहुंची। जिस वजह से पूरा प्रोग्राम ही बदल गया।