नेताजी के लिए उडऩखटोले तैयार
पटना ब्यूरो। लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन के बाद प्रचार के लिए पटना में हेलीकॉप्टर की डिमांड बढ़ गयी है। बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए हेलीकॉप्टर यानी उडऩखटोले का यूज ज्यादा होता है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां एडवांस बुकिंग करा रही है। आरजेडी, बेजेपी, कांग्रेस और जेडीयू को मिला कर तकरीबन एक दर्जन हेलीकॉप्टर उड़ेंगे। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हेली बिग्रेड हेलीकॉप्टर की मदद से कम से कम समय में दूर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। हेलीकॉप्टर का यूज चुनाव डेट नजदीक आने पर जनसभाओं तक पहुंचने के लिए नेताजी करते हैं। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में पढि़ए विशेष रिपोर्ट
एक दिन का किराया दस लाख रुपए
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जिन हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है। उसका एक दिन का किराया करीब 10 लाख रुपए है। जिसमें पायलट को लगाकर पांच लोगों के बैठने की क्षमता होती है। करार के तहत तीन से साढ़े तीन घंटे कम-से-कम उड़ेगी। इस हिसाब से आठ से दस लाख रुपए प्रति दिन खर्च होगा। आठ से ज्यादा हेलीकॉप्टर बेजेपी की काफिले में शामिल होने की संभावना है। अभी तक 2 हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो चुकी है। वहीं आरजेडी व जेडीयू की ओर 2-2 हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है। जबकि कांग्रेस की ओर से 1 हेलीकॉप्टर को चुनाव प्रचार के लिए रखा गया है।
छात्र राजद के जिला महासचिव आशीष बाबू कल्याण ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए आरजेडी की ओर से डबल इंजन वाले दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बड़े नेताओं को एक दिन में कई जन सभाओं तक पहुंचना होता है। हेलीकॉप्टर से पहुंचने में कम समय लगेगा। लोजपा रामविलास के एक कार्यकर्ता ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी की ओर से एक और जीतन राम माझी की पार्टी हम की ओर से गया में प्रचार-प्रसार के लिए एक हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है। डबल इंजन वाले ये हेलीकॉप्टर से पार्टी नेता आसानी से अपने गतंव्य तक पहुंच सकते हैं।
सिंगल इंजन वाले साढे तीन लाख में
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार में यूज होने वाले सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर की बुकिंग 3.50 लाख रुपए से हो रही है। जिसमें करीब 3 घंटे 30 मिनट तक आकाश में उड़ सकते हैं। सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर की बुकिंग 52 हजार रुपए में हो रही है। जिसे जिलों में प्रचार के लिए पार्टी के नेता बुक कर रहे हैं।
बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि चुनाव प्रचार में करीब आठ हेलीकॉप्टर बुक किए जाएंगे। अभी तक दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो गयी है। पार्टी के अजय कुमार ने बताया कि बुकिंग की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जाएगी। नाम नहीं छापने की शर्त पर एयरपोर्ट के स्टाफ ने बताया कि डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर राजनीतिक पार्टियों को कम से कम 3.30 घंटे सेवा लेनी होगी। एक धंटे की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है इस हिसाब से एक दिन की कीमत करीब आठ से नौ लाख रुपए होगी। इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है।
पार्टियों द्वारा हेलीकॉप्टर की बुकिंग एक नजर में बेजेपी - 2
जेडीयू -2
आरजेडी-2
कांग्रेस -1
लोजपा रामविलास -1
हम -1