39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन आई बैंक पीएमसीएच में किया गया.


पटना ब्‍यूरो। 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन आई बैंक पीएमसीएच में किया गया। अधीक्षक डॉ आई एस ठाकुर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना, मिथकों को दूर करना और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। विभागाध्यक्ष डॉ नागेश्वर शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त कॉर्निया को दान किए गए (स्वस्थ) कॉर्निया से बदलकर कॉर्नियल अंधेपन का इलाज किया जा सकता है। व्यक्ति की मृत्यु के छह घंटे के भीतर, कॉर्निया को हटा दिया जाना चाहिए। एक दाता दो कॉर्नियल अंधे व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान कर सकता है। आई बैंक इंचार्ज डॉ प्रियंका ने बताया कि पी एम सी एच में अब तक 213 मरीज़ों का सफल कोर्निया ट्रांस्प्लांट किया जा चुका है। नेत्र प्रत्यारोपण के लिए पंजिकृत मरीज़ों की संख्या 305 है.उन्होंने कहा कि लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखे दान करने के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हे नेत्रदान से जुड़े मुद्दों को लेकर शिक्षित करने, इससे जुड़े भ्रमों को दूर करने तथा नेत्र प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नेत्रदाता परिवारों को भी सम्मानित किया गया। मौक़े पर उपाधीक्षक डॉ अशोक झा, डॉ अभिजीत, डॉ पंकज, डॉ रेणुका, डॉ सुनीता व विभाग के अन्य डॉक्टर एवं स्नातक छात्र भी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive