द बिरयानी फेस्टिवल में उठाएं टेस्टी व्यंजन का लुत्फ
पटना ब्यूरो। लेमन ट्री प्रीमियर के कबाब थिएटर में बहुप्रतीक्षित द बिरयानी फेस्टिवल के साथ बिरयानी की सुगंधित और स्वादिष्ट दुनिया का आनंद लें। भारत की पाक परंपराओं की विविध और समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए, यह त्योहार सभी बिरयानी प्रेमियों के लिए एक आनंददायक अनुभव का वादा करता है। होटल के जनरल मैनेजर गौरव शांडिल्य ने बताया कि 19 से 28 अप्रैल तक चलने वाला यह उत्सव शाम सात से रात 11 बजे तक चलेगा। होटल के शेफ संतोष कुमार के खाना पकाने की तकनीक, कोलकाता और हैदराबाद के मुगल प्रभावों को प्रदर्शित करेगी, जो एक विशिष्ट पाक अनुभव प्रदान करेगी। फेस्टिवल में नरम मांस, पूरी तरह से पके हुए चावल वाले वेज व नॉन वेज के कई आंध्रा प्रॉन बिरयानी, अवधी नरगिसी बिरयानी, कच्चे गोश्त की दम बिरयानी, मशरूम बिरयानी, सोया चाप बिरयानी, कथल बिरयानी और अधिक अनोखी बिरयानी के स्वाद को आप भुला नहीं सकेंगे। फेस्टिवल में बिरयानी के साथ रायता, सालन और फिरनी मुफ्त दी जा रही है।