इलेक्ट्रिक इंजन ने बढ़ाई छपरा-वाराणसी के बीच रेल की रफ्तार
CHAPRA/PATNA : अब छपरा से वाराणसी के बीच ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा वाराणसी रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। पहली ट्रेन का परिचालन छपरा जंक्शन से गाजीपुर के लिए किया गया। कोलकाता से गाजीपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर छपरा जंक्शन से पहली बार चलाया गया। दूसरी ट्रेन को गाजीपुर से कोलकाता के लिए रवाना किया गया। कोलकाता से गाजीपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का इंजन छपरा जंक्शन पर बदलकर छपरा से गाजीपुर के बीच डीजल इंजन से परिचालन किया जाता था। अब इस ट्रेन का परिचालन गाजीपुर से कोलकाता के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से हो सकेगा। इंजन बदलने के कारण परिचालन में करीब आधा घंटे की समय लगती थी। अब समय की बचत होगी और ट्रेन के रफ्तार में भी वृद्धि होगी।
ईधन की होगी बचतवाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू किया जाएगा। इलाहाबाद से लेकर छपरा के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाए जाएंगे। इस सुविधा के बहाल हो जाने से न केवल ईंधन पर होने वाले खर्च में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में कारगर सिद्ध होगा।