Patna News कई तरह की बीमाओं से आसान इलाज की सुविधा उपलब्ध
पटना ब्यूरो। यूरोलॉजी में मरीजों का भरोसा जीतने के बाद सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अब मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सेवाएं शुरू कर दी हैं। मरीजों को अब जनरल सर्जरी, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स, इंटरनल मेडिसिन और गायनोकोलॉजी सहित विभिन्न विशिष्टताओं में अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं मिल रहा है। ये जानकारी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ। अमृता ने दी। उन्होंने बताया कि यहां हर तरह के इलाज के लिए विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध है। जनरल सर्जरी में स्टोन, गॉल ब्लैडर, हर्निया, अपेंडिक्स और अन्य कई प्रकार की सर्जरी हो रही है। ईएनटी में कान, नाक और गले से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में हो रहा है। ऑर्थोपेडिक्स में हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं का समुचित समाधान उपलब्ध है।