स्कूल-कालेज के पाठ्यक्रम में होगा ई-स्पोटर्स
पटना (ब्यूरो)। बिहार में पहली बार आयोजित ई-स्पोटर्स (इलेक्ट्रानिक ई-स्पोटर्स) ओपन चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहुंचे खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मोबाइल पर अंगुली चला बिहार का नाम रोशन करें। सरकार खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अब ई-स्पोटर्स को प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल किया गया है। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रङ्क्षवद्रण शंकरण ने घोषणा की कि सरकार ई-स्पोटर्स पालिसी लाएगी। स्कूल तथा कालेज के पाठ्यक्रम में ई-स्पोटर्स को शामिल किया जाएगा।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में फीफा-23, रियल क्रिकेट-24, ई-चेस और बीजीएमआइ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को खेल मंत्री ने सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य तथा सड़क निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज, अम्मर खान और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव मौजूद रहे।
पदक के साथ मिला नकद इनाम
प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पदक, सर्टिफिकेट के साथ नकद पुरस्कार भी दिया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 20, 10 और पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया। रियल क्रिकेट-24 में शिवम कुमार प्रथम, गोल्डन कुमार द्वितीय, पप्पू कुमार तृतीय प्रियदर्शी और विवेक रोशन खान चौथे स्थान पर रहे। ई-चेस में नीरव मोदी को पहला, अक्षत सिंह को दूसरा, रणधीर कुमार सिंह को तीसरा और मोहम्मद तबशीर आलम का चौथा स्थान रहा। फीफा-23 में आयुष राज सिंह अव्वल, आकाश रंजन द्वितीय, आयुष सिंह तृतीय और ऋषभ राज चौथे स्थान पर रहे। बीजीएमआइ में एक्स फोर्स इंडिया, टीम एसएसएस और लिसीफर टीम क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।