ईजीएफआर एंटीबॉडी थैरेपी से एडवांस स्टेज के मुंह के कैंसर का इलाज संभव


पटना ब्‍यूरो। नारायणा कैंसर सेंटर के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ। अभिषेक आनंद ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित इंटरनेशनल इंडोनेशिया कैंसर कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण शोध पेपर प्रस्तुत किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.डॉ। आनंद का पेपर ईजीएफआर एंटीबॉडी मोलेक्यूलर के द्वारा हेड एंड नेक कैंसर का इलाज पर आधारित था, जिसे उन्होंने चार वर्षों के शोध के बाद तैयार किया। इस अध्ययन में 58 मरीजों को शामिल किया गया और नए टारगेट थैरेपी के माध्यम से एडवांस स्टेज के मुंह के कैंसर का इलाज संभव होने की बात सामने आई.उन्होंने बताया कि ईजीएफआर एंटीबॉडी को रेडिएशन थेरेपी के साथ संयोजित करने से इलाज में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इसके अलावा, डॉ। आनंद ने यह भी बताया कि हेड एंड नेक कैंसर के अधिकांश मरीज 50 वर्ष से ऊपर की आयु के होते हैं। इन मरीजों को कीमोथेरेपी की बजाय ईजीएफआर मोलेक्यूलर एंटीबॉडी का उपयोग अधिक प्रभावी साबित हो सकता है।

Posted By: Inextlive