कैथोलिक चर्च में रविवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा. डॉन बॉस्को अकादमी के निदेशक अल्फ्र ड जॉर्ज डे रोजारियो को नाइट ऑफ सेंट ग्रेगरी द ग्रेट शेवेलियर का पोप अवार्ड से सम्मानित किया गया.


पटना ब्‍यूरो। पटना के कैथोलिक चर्च में रविवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा। डॉन बॉस्को अकादमी के निदेशक अल्फ्र ड जॉर्ज डे रोजारियो को नाइट ऑफ सेंट ग्रेगरी द ग्रेट (शेवेलियर) का पोप अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड परम पावन पोप फ्र ांसिस द्वारा रोजारियो को कैथोलिक चर्च और समाज में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह पोप द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, और यह दुर्लभ सम्मान है जिसे बहुत कम लोग प्राप्त करते हैं.पवित्र यूचरिस्ट की अध्यक्षता पाटरा के आर्कबिशप मोस्ट रेव। सेबेस्टियन कल्लुपुरा ने की तथा बांकीपुर स्थित सेंट जोसेफ प्रो कैथेड्रल में क्षेत्र के बिशपों ने इसमें उनकी सहायता की। रोजारियो ने बिहार विधान सभा में एंग्लो-इंडियन प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है औरबिहार और झारखंड के बाहर और भीतर शैक्षिक हलकों में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। यह सम्मान कैथोलिक पुरुषों और महिलाओं को समाज के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान और सेवा के लिए दिया जाता है।

Posted By: Inextlive