Patna News : इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज की ओर से आयोजित क्विज में डॉन बॉस्को के बच्चे प्रथम स्थान पर
पटना ब्यूरो। इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, पटना चैप्टर एवं योर हेरिटेज, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशनल हेरिटेज क्विज में डॉन बास्को एकेडमी के अर्णब प्रकाश एवं काव्या केशव को प्रथम पुरस्कार मिला। दूसरा पुरस्कार सेंट कैरेन्स के अम्बर सिन्हा एवं उत्कर्ष सिंह तथा सेंट डोमिनिक सेबियोज के यशराज एवं अनमोल ईशान को संयुक्त रूप से दिया गया। जबकि तीसरा पुरस्कार एम आर जयपुरिया एवं डॉन बास्को एकेडमी की टीम को मिला। चैप्टर कन्वेनर भैरव लाल दास ने बताया कि अपनी विरासत के प्रति नयी पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से इन्टैक द्वारा प्रतिवर्ष हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जाता है इसके लिए पटना के साठ विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था।-दशहरा के बाद होगा राज्य स्तरीय आयोजन
भैरव लाा दास ने कहा कि दशहरा के बाद राज्य स्तरीय हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जाएगा जिसमें पटना के अलावा, गया, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा नवादा आदि चैप्टर के बच्चे भाग लेंगे। क्विज मास्टर अतुल प्रियदर्शी (भारतीय रेल सेवा) ने प्रतिभागियों को मूर्त एवं अमूर्त विरासत के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया एवं औडियो तथा विडियो के माध्यम से प्रश्न प्रस्तुत किया। योर हेरिटेज की रचना प्रियदर्शी ने कहा कि विरासत के लिए बिहार पूरे विश्व प्रसिद्ध में है जिसके बारे में बच्चों को जानना आवश्यक है। इस अवसर पर डा। तेजकर झा, एडवोकेट मंजू झा,प्रोफेसर एन। के। अग्रवाल, प्रोफेसर अनुश्री वर्मन, प्रोफेसर अंजलि शर्मा,रविशंकर उपाध्याय , सरिता उपाध्याय, पी हर्षवर्धन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।