PATNA : डॉक्टर से रंगदारी की शिकायत पर जब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया तो उसकी बातों ने सबके होश उड़ा दिए. पुलिस के सामने यह बात आई है कि राजधानी में बड़े पैमाने पर भ्रूण हत्या की जा रही है. इसमें कई अल्ट्रासाउंड सेंटर और डॉक्टर संलिप्त हैं. इस मामले में वीडियो फुटेज का सहारा लेकर आरोपित डॉक्टरों की काली करतूत के लिए उन्हें Žलैक मेल कर रहा था.

 

पुलिस को किया था गुमराह 

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 14 जनवरी को आलमगंज पुलिस से डॉ हेना रानी राजनाथ ने शिकायत की थी कि उससे पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की सच्चाई जानने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में एक टीम रंगदारी मांगने वाले के पीछे लगी। डॉक्टर से पूछताछ के दौरान एसएसपी पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते रहे।

 

डॉक्टर ने खूब किया परेशान 

पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि दिसंबर से उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदार ने कहा था कि पैसा बेउर मोड़ पर भेजवा दीजिए नहीं तो हत्या कर दी जाएगी। इस बयान के आधार पर पुलिस आरोपित को पकडऩे के लिए जुट गई। पाया गया कि फोन करने वाला युवक रंजीत कुमार है। वह पाटलिपुत्रा में पीएवीसी नामक एनजीओ चलाता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया।

 

तो चौंक गए अफसर 

रंजीत ने बताया कि राजधानी में कुछ ऐसे चिकित्सक हैं जो भू्रण हत्या करते हैं। इसमें अल्ट्रासाउंड संचालक व डॉक्टर मिले हुए हैं। रंजीत एक महिला को लेकर कुछ दिनों पहले डॉ। हेना रानी की क्लीनिक पर गया। वह बच्चे का लिंग जानना चाहा। डॉक्टर ने बताया कि लिंग की जानकारी 15 सौ रुपए में होगी। इसके लिए गायघाट में डॉ राज किशोर प्रसाद के शताŽदी मेटरनिटी सेंटर में जाना होगा।

 

कर ली थी वीडियोग्राफी

रंजीत ने घटनाक्रम का वीडियो क्लिप बना लिया था। वीडियो में स्पष्ट है कि डॉ हेना रानी पैसे के लिए भू्रण हत्या करती हैं। यह भी पता चला कि डॉ राज किशोर प्रसाद, डॉ हेना रानी के पति हैं। इसके बाद रंजीत ने महेंद्रू में भी एक महिला को लेकर इलाज कराने के बहाने गया और वहां भी डॉ। से बच्चे के लिंग के बारे में जानना चाहा। डॉ। ने बताया कि 3 हजार रुपया लगेगा। इसके लिए राजेंद्रनगर रोड नंबर 6 सी में निदान अल्ट्रासाउंड सेंटर जाना होगा। रंजीत ने यहां भी वीडियो बना ली थी। वीडियो  से स्ïपष्ट हो गया कि मामला भ्रूण हत्या का है। इसके बाद रंजीत ने वीडियो के सहारे डॉक्टरों को Žलैक मेल करना शुरू कर दिया। उसने डॉ। हेना रानी से पांच लाख की डिमांड की थी। साथ ही धमकाया था कि अगर इस मामले में शिकायत की तो उनका पूरा राज खोल देगा।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों से जांच का निर्देश

एसएसपी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले में जांच का निर्देश दिया है। एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि राजधानी में भू्रण हत्या का बड़ा कारोबार चल रहा है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Posted By: Inextlive