सतुआनी पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर किया दान पुण्य
पटना (ब्यूरो)। अनुमंडल में शुक्रवार को संक्रांति पर्व सतुवानी परंपरागत तरीके से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अनुमंडल के 55 घाटों पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया। शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरि, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी में आचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी और विवेक द्विवेदी की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान हुआ।
श्रद्धालु गंगा घाट की ओर जाते दिखे
शुक्रवार की भोर चार बजे से विभिन्न मोहल्लों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा घाट की ओर जाते दिखे। सतुवानी को लेकर गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़े। सबसे अधिक भीड़ गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, मीतन घाट, खाजेकलां घाट, महाराजघाट, केशवराय घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, सीढ़ी घाट, झाऊगंज घाट, गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह घाट, किला घाट समेत अन्य घाटों पर थी। स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा कर मां गंगा की आराधना किया। स्नान कर श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना किया। पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु सत्तू व मिट्टी का घड़ा और मौसमी फल के साथ अन्य सामग्री दान कर सत्तू व गुड़ का प्रसाद ग्रहण किया। गंगा घाटों पर मेला लगा था। कई गंगा घाटों पर स्नान के बाद तांत्रिक झाड़ फूंक करते दिखे।