1 जनवरी को दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
पटना (ब्यूरो)। नए साल 2024 का आगाज हो गया है। सुबह से शाम तक चारों तरफ लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई देते रहे .सोमवार होने के बाद भी न्यू ईयर की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही थी। पटना के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेपिकनिक स्पॉट और पार्क भी खचाखच भरे हुए थे। धूप निकलते ही लोगों का उत्साह चरम पर हो गया। पूरे परिवार के साथ लोग पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के लिए निकल पड़े।
-सुबह 5.15 बजे खुला पटनए साल के पहले दिन पटना का महावीर मंदिर दस लाख से अधिक श्रद्धालु हनुमामन जी का दर्शन करने पहुंचे थे। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही अपने बारी का इंतजार करने लगे। आरती के बाद पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर दो विग्रहों और और राम दरबार वाले मुख्य गर्भ गृह का पट जैसे ही खुला श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगते हुए अंदर प्रवेश करने लगे। वीर कुंवर पार्क से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। लगभग 1 किमी लाइन धूप निकलते ही 1.5 किमी में बदल गई.श्रद्धालु सुबह से शाम तक हनुमान जी का दर्शन के लिए मंदिर जाते दिखे।
-12 हजार 5 सौ किलो नैवेद्यम की बिक्रीपहली जनवरी को महावीर मन्दिर में करीब साढ़े 12 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई। महावीर मन्दिर के प्रवेश द्वार के समीप नैवेद्यम के 10 काउंटर लगाए गये थे।.आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि दो जनवरी को नये साल का पहला मंगलवार होने के कारण भक्तों की संख्या अधिक रहने की संभावना है.मंगलवार को मिलाकर नैवेद्यम की बिक्री 20 हजार किलो से ज्यादा होने की संभावना है।
- एलईडी स्क्रीन लगी थीकड़ाके की ठं़ के बीच भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। मंदिर परिसर और उसके बाहर जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे पूरे दिन लगते रहे.महावीर मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया.भक्तों को शीत और ठंड से राहत दिलाने के लिए मंदिर परिसर में टेंट की व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रांगण में दर्जनों पंक्तियों में लगे भक्तों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाया गया था। एक एलईडी स्क्रीन प्रवेश द्वार के निकट लगाई गई थी। उन दोनों स्क्रीन पर गर्भगृह की पूजा का सीधा प्रसारण किया जाता रहा। पूरे दिन मंदिर परिसर में और उसके बाहर पंक्तियों में महावीर हनुमान के दर्शन की प्रतीक्षा करनेवाले भक्तों को एलईडी स्क्रीन पर हनुमानजी के दर्शन होते रहे। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन से लेकर भक्तों की सहूलियत के लिए सभी संभव उपाय किए गए। अस्थाई मंच और सूचना केंद्र से आवश्यक सूचनाएं माइक के जरिए प्रसारित की जा रही थीं। भक्तों को अपने परिजनों से बिछुडऩे अथवा कोई सामग्री खो जाने की त्वरित सूचना प्रसारित होने से भक्तों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाता रहा। मंदिर के निकास द्वार के पहले महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान की ओर से प्राथमिक उपचार केंद्र्र स्थापित किया गया था.पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये थे। जिला प्रशासन की ओर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त थे। महावीर मन्दिर की ओर से भक्तों की सहायता के लिए 100 निजी सुरक्षाकर्मी और 50 स्वयंसेवक तैनात किए गये थे.गर्भगृह में भक्तों को शीघ्र दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए 15 पुजारी लगाए गए थे। इस अवसर पर अयोध्या से 6 पुजारी बुलाए गए थे।
-थाइलैंड और कोलकाता के फूल से सजाया गया मंदिर
इस्कॉन मंदिर में सुबह 4.30 बजे से ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खुल गया था.लोग दर्शन करने भी पहुंचने लगे थे। इस बार मंदिर को थाईलैंड, कोलकाता और मैसूर के फूल से सजाया गया था। भक्तों को प्रसाद के लिए चार क्विंटल खीर तैयार की गई थी यहां आने वाले भक्तों को खीर के तौर पर प्रसाद दिया गया। ये सिलसिला सुबह से शाम तक चला। खीर को मथुरा के दक्ष कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया। मंदिर के अध्यक्ष कृष्णा कृपा दास ने बताया कि मंदिर को सजाने के थाईलैंड से फूल मंगाया था। मंदिर के आसपास 50 पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
- सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भंडारा का आयोजनबांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में नए साल को लेकर विशेष सजावट की गई थी। मंदिर में लाइट की व्यवस्था भी अलग ढंग से की कई थी। माता के दर्शन के लिए सुबह पांच बजे से ही पट खोल दिए गए। यहां रात्रि दस बजे तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहे। श्रद्धालुओं के प्रसाद के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया गया। यहां आकर श्रद्धालु भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे -पार्क में दिखा कपल का उत्साह
शहर के संजय गांधी जैविक उद्यान में दोपहर के 2 बजे बजे 40 हजार से अधिक पर्यटक जू घुमने के लिए पहुंचे थे। काउंटर पर टिकट काट रहे कर्मचारियो ने बताया कि नए साल में कपल्स ज्यादा आते हैँ इस बार भी उनकी संख्या ज्यादा है। वहीं इको पार्क में भी सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचने लगे। इसके अलावा वीर कुंवर सिंह पार्क, पटना जंक्शन पर स्थित वुद्धा स्मृति पार्क भी पर्यटकों से खचाखच भरा था।
फस्र्ट जनवरी को हनुमान जी के दर्शन पाकर बहुत खुश हूं। पिछले चार घंटे से लाइन में लगने के बाद दर्शन मिला। - कृतिक आनंद, श्रद्धालु मैं जीपीओ से ही लाइन लगाकर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए खड़ी थी। करीब दो घंटे बाद तीन घंटे हुमनान जी का दर्शन हुआ। फस्र्ट जनवरी को दर्शन हो गया तो पूरा शुभ रहेगा। - आयुष, श्रद्धालु एक जनवरी को मैं हर बार भगवान का देवी के मंदिर में जाकर दर्शन करता हूं। इस बार भीड़ अधिक होने वजह से समय ज्यादा लगा मगर दर्शन हो गया।- अमरनाथ, श्रद्धालु