आठवीं के स्टूडेंट रवि ने बनाया अल्ट्रासोनिक सेंसर वाली एडवांस सिक्योरिटी अलमारी

पटना (ब्यूरो)। पटना में चोरी की वारदातें रोज बढ़ रही है जिसे लेकर लोग परेशान रहते हैं। कोई कहीं भी घर बंद कर जाते हैं उन्हें चोरी का डर सताते रहता है। इस समस्या को ध्यान में रख पटना के आठवीं क्लास के स्टूडेंट रवि ने इसका हल निकाल लिया है। रवि ने एडवांस सिक्योरिटी अलमारी बनाया है। रवि का दावा है कि यह देश में पहली बार बनाया गयी गई है जो अल्ट्रासोनिक सेंसर वाली एडवांस सिक्योरिटी अलमारी है। यह सिर्फ ओनर के फिंगर प्रिंट से ही खुलती है। कोई और इसे खोलने की कोशिश करे तो तुरंत मोबाइल पर मैसेज आ जाता है। इससे यह पता चल जाएगा कि अलमारी को कोई खोल रहा है। आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पढि़ए क्या खास है इस अलमारी में

अल्ट्रासोनिक सेंसर है स्पेशल
श्रीकृष्ण साइंस सेंटर के शिक्षा अधिकारी मोहम्मद आफताब हुसैन ने बताया कि अल्ट्रासोनिक सेंसर वाली एडवांस सिक्योरिटी अलमारी अल्ट्रासोनिक सेंसर और फिंगर प्रिंट से ओपेन होने की वजह से खास है। यह अलमारी पटना के स्टूडेंट्स रविराज ने चार साल रिसर्च के बाद तैयार किया है। ये स्पेशल है जो किसी भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा सकती है।

देश की पहली अलमारी
शिक्षा अधिकारी मोहम्मद आफताब हुसैन ने बताया कि ये देश की पहली आलमारी है जिसकी ताला तोडऩे का अगर कोई प्रयास करेगा तो रजिस्टर्ड मोबाइल में न सिर्फ मैसेज चला जाएगा। बल्कि कमरे में अलार्म भी बजने लगेंगे। इतना ही नहीं, ओनर के थंब इम्पे्रशन के बिना इसे कोई खोल भी नहीं पाएगा। अलमारी बनाने वाले रवि राज ने बताया कि चोर मेहनत की कमाई 10-20 मिनट में लेकर फरार हो जाता है ऐसे में एडवांस्ड सिक्योरिटी अलमारी सेफ है। इसे टच करते ही चोर गिरफ्त में आ सकता है।

पेटेंट के लिए अप्लाई
श्रीकृष्ण साइंस सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अलमारी बिना अनुमति कोई दोबारा न बना ले इसके लिए भारत सरकार से पेटेंट फाइल की गई है। बिहार ही नहीं सम्पूर्ण देश में इस तरह की अलमारी पहली बार बनी है।

Posted By: Inextlive