रैंप पर दिखी क्रिएटिविटी, निफ्ट पटना में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
पटना ब्यूरो। निफ्ट पटना में बुधवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अलग—अलग डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभाओं को मॉडल के माध्यम से दर्शाया। फैशन डिजाइन संकाय के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को रैंप पर प्रदर्शित किया। वहीं, कुछ अन्य डिपार्टमेंट के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट से भविष्य के डेवलपमेंट को दिखाया। कुछ ने डिजाइन किये ट्राइबल एंड केैनवास प्रिंट को तो किसी ने मिथिला मखान, स्प्रिंग समर कलेक्शन तो कुछ ने कार्गो पॉकेट डिजाइंड कपड़े, एसेसरीज, बैग्स आदि शो के माध्यम से दिखाये। निफ्ट के स्टूडैंट्स ने इंटीरियर डिजाइनिंग से लेकर माकेर्टि फंडे पर भी बात रखी।
211 छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स की दी प्रस्तुति
सेरेमनी में विभिन्न संकाय के 211 स्नातक छात्रों ने आने डिजाइंड प्रोजेक्टस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित की गयी। पहले सत्र में विभिन्न संकाय के छात्रों ने अपने परियोजनाओं की प्रस्तुति दी। छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के साथ काम कर बनाये अपने प्रोजेक्ट व क्लेक्शन आदि चीजों की प्रस्तुति दी। प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), पटना के नवाचारी विद्यार्थियों ने फैशन में तकनीक का प्रयोग कर अपनी रचनात्मकता दिखाई। एफएमएस विभाग के विद्यार्थियों ने द बॉटमलाइन और बीएफटेक विभाग के विद्यार्थियों ने टेक्नोवा के तहत अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी। मौके पर निफ्ट के संयुक्त निदेशक टोनी शर्मा मौजूद रहे। पहले सत्र के अतिथि गन्ना उद्योग बिहार सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस नर्मदेश्वर लाल मौजूद रहे। उन्होंने सभी छात्रों के प्रोजेक्ट में उनके नवाचार और कार्यकुशलता की सराहना की। निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी प्रशंसा की। शॉपर्स स्टॉप की बिजनेस हेड वाणी शर्मा ने विद्यार्थियों के सृजनशीलता की सराहना की। जैपस्केल के वरिष्ठ ग्राहक सफलता प्रबंधक रोहित अभिषेक ने छात्रों को जिज्ञासु होने के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्रों द्वारा दिव्यांग व दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी कपड़े तैयार किए गए हैं।
बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी की तान्वी सिंह ने दिव्यांग व ब्हील चेयर पर चलने वालों के लिए विशेष कपड़े विशेष फैबरिक व थ्रेड और बटन से तैयार किए जो उन्हें पहने में किसी की सहायता न लेना पड़े सराहनीय है। बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र द्वारा एक एआइ डेश बोर्ड बनाया है, जो बड़ी—बड़ी वेबसाइट को फैशन ट्रेंड, कल और कौन सा कपड़ा लोग पसंद कर रहे हैं, यह पता करने में मदद करता है। किस विभाग के कितने विद्यार्थी हुए ग्रेजुएट
फैशन डिजाइनिंग- 38
टेक्सटाइल डिजाइनिंग- 39
फैशन टेक्नोलॉजी- 28
फैशन मैनेजमेंट- 33
एसेसरीज डिजाइनिंग- 36
फैशन कम्युनिकेशन- 37
शाम के सत्र में नेपाल स्थित एनसीएफटी की संस्थापक प्रिंसिपल ज्ञानी शोवा तुलाधर, एनसीएफटी के प्रशासनिक प्रबंधक अवतार तुलाधर और एनसीएफटी की मानव संसाधन प्रबंधक ऋचा तुलाधर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बिहार टेक्सटाइल के क्षेत्र में समृद्ध है। बिहार के साथ एनसीएफटी का जुड़ना कॉलेज व दोनों देश के टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाएगा. साथ बिहार के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में हरसंभव मदद करेगा।
इससे पहले समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का अभिनंदन निर्देशक ने किया। इस मौके पर निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने संस्थान की उपलब्धियों और शोकेस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें छात्रों के स्नातक परियोजनाओं के उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता दी गई। कार्यक्रम का समापन संयुक्त निदेशक, प्रोफेसर टोनी शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। मंच का संचालन कॉलेज के छात्र चेतना व डेरियल ने किया।
बोले छात्र
स्पेशल लोगों के लिए फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी अवसर है। क्योंकि इस फिल्ड में ज्यादातर लोग नहीं है। मेरी भविष्य की योजना डिसेब्लड लोगों के लिए डिजाइनर कपड़े की इंडस्ट्री शुरू करने की है।
— तान्वी सिंह
रितिका रॉय दरी—जड़ी पारंपरिक फैशन का मॉडर्न रूप है। इसे वॉक क्लकेक्शन में काफी डिमांड है। चार माह के इंटर्नशिप में बच्चों के साथ मेन्स व वीमेंस के नये—नये कपड़ों के साथ उसे किस प्रकार प्रमोट करना है उस पर काम की हूं। प्रमोशन का पूरा काम किया है ताकि लोगों के जहन में बस जाये
— श्रेया मरोदत्ता
इन्हें मिला ग्रेजुएशन शो अवार्ड
उषा अवार्ड (एफडी 8)—तान्वी सिंह
बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (एफडी)— अन्नया शामल
मोस्ट क्रिएटिव एंड इनोवेशन डिजाइन कलेक्शन (एफडी)— अन्नय कुमार
बेस्ट यूज आफ ट्रेडिशनल स्किल एंड कंटेपररी स्टाइलिंग (एफडी)— अन्नय कुमार
बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट 1 (टीडी)— अस्मिता प्रमाणिक
बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट 2 (टीडी)— हर्ष कुमार
बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट 3 (टीडी)— अमित कुमार
बेस्ट पीजी इंटरप्रेनरशिप (एमएफएम)— अमृताशा अधिकारी
बेस्ट पीजी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट बिजनेस एक्सपोर्ट (एमएफएम)— पुष्पलता कृष्ण वाघे
बेस्ट पीजी प्रोजेक्ट (एमएफएम)— विनीता कुमारी
मोस्ट कॉमर्शियल वायवेल प्रोजेक्ट (एफटी)—दिव्यांश श्रीवास्तव
मोस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट (एफटी)— बुशरा सैयद इमाम
मोस्ट ग्रजुएशन प्रोजेक्ट (एफटी)— बुशरा सैयद इमाम
मोस्ट इनोवेटिव ग्रजेएशन प्रोजेक्ट अवार्ड (एफसी)— केजल कालरा
बेस्ट ग्रजेएशन प्रोजेक्ट फैशन एंड लाइफस्टाइल एसेसरीज— अमित कुमार चौधरी
मोस्ट कॉमशियल विजिवल डिजाइन इंटरवेंशन— अमित कुमार चौधरी
मोस्ट इंपलेरी एप्लीकेशन आफ डिजाइन मेथोलॉजी—प्रेमा झा
वेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड 1 (एफसी)—केजल कालरा
वेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड 2 (एफसी)— फहाद महमूद
हाल ही में किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन दीवा 2024 का मिस टीन अर्थ इंडिया का अवार्ड जीतने वाली पटना की 15 वर्षीय तनिष्का शर्मा ने फेशनोवा का आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ—साथ निफ्ट के स्टूडेंटस को मोटिवेट किया। बिहार से भी मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स अब निकल सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में भी मिस यूनिवर्स का ऑडिशन होने वाला है जिसमें यहां के स्टूडेंटस आगे बढ़कर प्रतिभाग करें।