घर बैठे वोटर लिस्ट में सुधारें नाम, 1950 पर लें जानकारी
पटना ब्यूरो। अगर आपके वोटर कार्ड में नाम गलत प्रिंट हो गया है या पता बदल गया है। पिता के नाम गलत है या डेट ऑफ बर्थ में सुधार करनी है तो इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर भी इन समस्याओं के समाधान की जानकारी पा सकते हैं। पढि़ए रिपोर्ट
इलेक्शन से पहले जुड़ जाएगा नाम
अगर आपके वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है या नाम गलत है तो चुनाव आयोग के ऑफिशियल पेज पर जाकर नाम जोडऩे के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपने अपना पता बदल लिया है तो एड्रेस चेंज भी कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1950 से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर कॉल वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे और संशोधन के लिए आ रहे हैं। इससे ये पता चला कि पटना में अभी भी हजारों युवाओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है जिनका पहले से जुड़ा है उसमें कहीं न कहीं कमियां है।
चुनाव आयोग सेल कर रहा है मॉनिटरिंग
टोल फ्री नंबर 1950 पर सुबह से शाम तक मतदाताओं का कॉल आ रहा है। हर एक कॉल की चुनाव सेल मॉनिटरिंग कर रही है। जिससे समय पर शिकायत का निवारण हो सके। इसके साथ बीएलओ को भी निर्देश दिया गए हैं कि अगर कोई वोटर उन्हें फोन करें तो उन्हें प्रॉपर रिस्पांस दें। जिससे कॉलर की समस्या का निवारण आसानी से हो सके। बीएलओ से रिपोर्टर उच्च अधिकारी ले रहे हैं।
नामांकन से 10 दिन पहले तक कर सकते हैं आवेदन
पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि नामांकन से दस दिन पहले तक जो आवेदक नाम जोडऩे या संशोधन के लिए आवेदन करेंगे। उनका नाम अवश्य जोड़ लिया जाएगा। ऐसे आवेदन चुनाव के समय वोट देने के योग्य होंगे। उन्होंने बतया कि आवेदक का उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो।
जिला स्तर पर चल रहा है अवेयरनेस कार्यक्रम
जिला स्तर पर लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को अवेयर करने के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कभी गीत-संगीत के माध्यम से तो नुक्कड़ नाटक से। इसके साथ पटना के डीएम विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जाकर जायजा ले रहे हैं और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हो। साथ ही वोटर्स बढ़-चढ़कर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। एरियावाइज ऐसे उम्रदराज और दिव्यांगों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है जो आसानी से अपना वोट कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है।
-महिला नामांकन शुल्क में छूट तो दिव्यांग को कम क्यों
- वोटर आइडी कार्ड का न होना
-गलत एड्रेस दर्ज होना
-वोटर लिस्ट में गलत नाम होना
- वोटर लिस्ट में पिता का नाम गलत होना
-नाम संशोधन कराए जाने का तरीका
पटना प्रमंडल में कुल वोटर एक नजर में
कुल वोटर युवा वोटर महिला वोटर
11831293 4653247 5816038
पटना जिला में वोटर एक नजर में
पुरुष वोटर
-कुल वोटर : 4901176
-पुरुष वोटर : 2576433
-महिला वोटर : 2324570
-निर्वाची पदाधिकारी : शीर्षत कपिल अशोक, डीएम पटना।
- विधान सभा क्षेत्र : बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब व फतुहा।
-निर्वाचन पर्चा भरने की अंतिम तिथि :14 मई।
-निर्वाचन पर्चा की जांच : 15 मई।
थर्ड जेंडर :173
नाम वापसी :17 मई।
85 साल से ऊपर के वोटर :115/46
-चुनाव तिथि : एक जून।
लिंगानुपात : 902
सेवा निर्वाचकों की संख्या : 12834
मतदान केंद्रों की संख्या : 4877
मतदान भवनों की संख्या : 2937
बीएलओ की संख्या : 4877
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम : 42
विधान सभा क्षेत्र : दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज व बिक्रम।
-निर्वाचन पर्चा भरने की अंतिम तिथि :14 मई।
- निर्वाचन पर्चा की जांच : 15 मई।
-नाम वापसी : 17 मई। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट
स्टैटिक निगरानी दल : 132
चुनाव तिथि : एक जून।
विडियो सर्विलांस टीम : 43
विडियो व्यूइंग टीम : 42
सेक्टर पदाधिकारी : 502
विधान सभा क्षेत्र : बाढ़ व मोकामा।
पर्चा भरने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल। वर्जन
नामांकन से 10 दिन पहले तक जो आवेदन करेंगे उनका लिस्ट में नाम जुड़ेंगे वो वोट देने के योग्य होंगे।
-मनीष कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर, चुनाव आयोग, पटना