डिस्लोकेशन की वजह से नस पर दबाव पड़ रहा था.


पटना ब्‍यूरो। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गया जिले के 35 वर्षीय राजेश दास की जटिल सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। राजेश की गर्दन की हड्डी में चोट के कारण उसके हाथ-पैर काम नहीं कर रहे थे। डिस्लोकेशन की वजह से नस पर दबाव पड़ रहा था, जिससे शरीर में ताकत नहीं आ रही थी। यह स्थिति अत्यंत नाजुक थी और समय पर सर्जरी जरूरी थी.राजेश को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां स्पाइन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। (प्रो.) महेश प्रसाद ने अपनी टीम के साथ इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। उनकी टीम में डॉ। अनिरुद्ध, डॉ। सुभाष, डॉ। विवेक, और डॉ। सत्यजीत शामिल थेङ
डॉ। महेश प्रसाद ने बताया कि यह सर्जरी अत्यधिक उन्नत तकनीक से की गई, जिसे चिकित्सा जगत में हाइटेक सर्जरी माना जाता है। पीएमसीएच में लगातार हो रही ऐसी सर्जरी से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को फायदा हो रहा है, बल्कि यहां पढ़ रहे छात्रों को भी नई तकनीकों को समझने और सीखने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एचओडी प्रो। डॉ। भरत सिंह, प्रिंसिपल डॉ। विद्यापति चौधरी और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ। सुदामा प्रसाद की तरफ से इस तरह सर्जरी के लिए हमेशा सहयोग मिलता है।

Posted By: Inextlive