पटना ब्‍यूरो। एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु युवाओं एवं आम जनों को जागरुक किए जाने के उद्देश्य से राज्य भर में सघन जागरूकता अभियान इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेन की विधिवत शुरुआत की गई है. यह अभियान पूरे दो महीने तक चलेगी.


एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु युवाओं एवं आम जनों को जागरुक किए जाने के उद्देश्य से राज्य भर में सघन जागरूकता अभियान (इंटेंसिफाइड आई.ई.सी। कैंपेन) की विधिवत शुरुआत की गई है। यह अभियान पूरे दो महीने तक चलेगी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को तीव्र करना, एचआईवी के संरक्षण के मार्गों के बारे में जानकारी को बढ़ावा देना, इससे जुड़े जोखिमों को जानना, यौन जनित रोगों से बचाव के संबंध में आमजनों को जानकारी देना तथा एचआईवी,एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी को बढ़ावा देना है.इसी कड़ी में पटना में भी सघन जागरूकता अभियान (इंटेंसिफाइड आई.ई.सी.) कैंपेन की शुरूआत युवाओं को केन्द्र में रखकर अनुग्रह नारायण महाविद्यालय से की गई जिसमें पटना जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं में भाग लिया। उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक, अनिल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए यह कहा कि युवाओं के माध्यम से आमजनों को भी जागरूक किया जाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर इस संक्रमण से अपना बचाव कर सकें।

Posted By: Inextlive