स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हैदराबाद ने दस विकेट से जीता। इस मैच में हैदराबाद को कुल 14 अंक मिले जबकि बिहार के खाते में 5 अंक आये।


पटना (ब्यूरो)। कप्तान शशांक उपाध्याय (168 गेंद, 87 रन, 13 चौका) और अनूप कुमार (112 गेंद, 29 रन, 3 चौका) की अंगदी पारी की बदौलत बिहार ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ पारी की हार टाल दी। हैदराबाद ने इस मैच में दस विकेट से जीता। इस मैच में हैदराबाद को कुल 14 अंक मिले जबकि बिहार के खाते में 5 अंक आये।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के 8 विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शशांक उपाध्याय और अनूप कुमार ने शुरुआत की। दोनों के बीच 223 गेंदों में 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। तीसरे दिन पहला विकेट अनूप कुमार के रूप में गिरा। जब टीम का स्कोर 209 रन था यानी बिहार पारी की हार से उबर चुका था। अनूप 29 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद मो इजहार ने थोड़ा शशांक उपाध्याय का साथ दिया। बिहार की दूसरी पारी का आखिरी विकेट शशांक उपाध्याय के रूप में गिरा और पूरी टीम 81.3 ओवर में 228 पर आउट हो गई। शशांक ने 87 रन की पारी खेली। इस तरह हैदराबाद को जीत के लिए 30 रन का लक्ष्य मिला जिसे हैदराबाद ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना कर हासिल कर लिया।

संक्षिप्त स्कोरहैदराबाद पहली पारी : 81.1 ओवर में 349 रन पर ऑल आउटबिहार पहली पारी : 51.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउटबिहार दूसरी पारी : 81.3 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट, अनिमेष 41, अर्णव किशोर 34, शशांक उपाध्याय 87, अभिषेक बाबू 0,आदित्य 0, सूरज कश्यप 26, मनीष कुमार 2, अनूप कुमार 29, मोहम्मद इजहार 1,प्रणव वर्मा 2/69,एन नितीन साई यादव 7/69, एम रुथिक यादव 1/33हैदराबाद दूसरी पारी : 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन, अमन राव नाबाद 15, जयराम कश्यप नाबाद 18

Posted By: Inextlive