PATNA (4 Nov)

देश का पहला मॉडर्न खादी मॉल पटना में बन कर तैयार हो चुका है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मॉल का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन के पूर्व प्रदेश के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि खादी मॉल में बच्चों से लेकर स्त्री और पुरुषों तक के लिए अलग व्यवस्था की गई है। मॉल में खादी के कपड़े खरीदने के साथ ही यहां सिलाई की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही इस मॉल में खादी ग्रामोद्योग से जुड़े जितने भी संस्थान हैं उनके द्वारा हाथ से बने सामानों को भी जगह दी गई है जिसमें शिल्पकारी और मधुबनी पेंटिंग आदि शामिल हैं।

मंत्री रजक ने बताया कि मॉल खुलने के बाद खादी की पुरानी परंपरा को नया आयाम मिलेगा। बता दें कि पटना में बनने वाला खादी मॉल देश का पहला और सबसे बड़ा खादी मॉल है। इस मॉल का भवन तीन मंजिला है।

Posted By: Inextlive