गया पहुंचे सीएम नीतीश ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद
पटना (ब्यूरो)। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने बोधगया के प्राचीन तिब्बत मंदिर पहुंचे। उन्होंने दलाई लामा का कुशल क्षेम पूछा। दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दलाई लामा ने सीएम नीतीश कुमार के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिए। दोनों में लगभग 20 मिनट तक बात हुई।
दलाई लामा ने सीएम को दी बुद्ध की मूर्तिइससे पहले गया एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम का स्वागत कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गया डीएम डा त्यागराजन एमएस, एसएसपी आशीष भारती सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। सीएम यहां से सीधे प्राचीन तिब्बत मंदिर पहुंचे। दलाई लामा को महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को बुद्ध की मूर्ति दी। वहां से सीएम महाबोधि मंदिर गए, जहां बीटीएमसी सचिव डा। महाश्वेता महारथी, सदस्य डा। अरङ्क्षवद ङ्क्षसह, किरण लामा समेत अन्य ने खादा भेंट किया।
सोलर पैनल के कार्य का शुभारंभ
सीएम ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर पेडेस्टल पर बने पीतल गेट का लोकार्पण किया। साथ ही मंदिर के स्वागत कक्ष पर लगाए जा रहे सोलर पैनल के कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री को भिक्षु प्रभारी भंते चाङ्क्षलदा व केयरटेकर भंते दीनानंद आदि ने पूजा कराई। इसके बाद उन्होंने बोधि वृक्ष पर पुष्प अर्पित किया।
तिब्बत मंदिर से निकलकर सीएम नीतीश कुमार ज्यों ही बीटीएमसी के गेट पर उतरे, सूचना केंद्र के बाहर खड़ी वृद्ध तिब्बती महिला ने तेज स्वर में नारा लगाया-नीतीश साहब ङ्क्षजदाबाद। यह सुन कर सीएम ने उस महिला की ओर देखा और मुस्कराते हुए महाबोधि मंदिर की ओर बढ़ गए। सुरक्षाकर्मियों ने महिला को शांत रहने को कहा तो महिला बोली कि मैं तो यहां से घरेलू उपयोग के सामान खरीदने आई थी। सीएम को देखने के लिए रुकी थी, परंतु पुलिस ने आगे बढऩे से रोक दिया।