सीएम ने तारामंडल का किया उद्घाटन, थ्रीडी फिल्म का उठाया आनंद
पटना ब्यूरो । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को तारामंडल के नवनिर्मित भवन, आधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम, अतिथि गृह का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तारमंडल के प्रथम तल पर आधुनिक रूप से बने अंतरिक्ष गैलरी का भ्रमण करने के साथ आडिटोरियम में ब्राह्मांड निर्माण से जुड़ी थ्रीडी फिल्म को देख आनंदित हुए। सभागार में मौजूद लोगों का हाथ जोड़ अभिनंदन किया। दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बना तारामंडल परिसर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, सूचना व प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि राजधानी का तारामंडल देश के सर्वश्रेष्ठ तारामंडल में से एक बना है। यहां पर दर्शकों को टूडी-थ्रीडी के जरिए ब्राह्मांड से जुड़ी फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम दर्शकों को 10-15 दिनों का इंतजार करना होगा। वहीं, टिकट की कीमत को लेकर शीघ्र जानकारी मिलेगी। सुमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसे बनाने में एक वर्ष का समय लगा है। मौके पर भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा। एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विज्ञान व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार ङ्क्षसह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल ङ्क्षसह, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।