डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो में 400 से अधिक लगाए गए हैं स्टॉल


पटना ब्‍यूरो। अगर आप फ्लैट और कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पटना के गांधी मैदान में चल रहे डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 में दस लाख से लेकर सवा करोड़ रुपए तक की कार उपलब्ध है। इसे देखने व खरीदने के लिए काफी संख्या में पटनाइट्स एक्सपो में पहुंच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बीएमडब्लू एक्स फाइब मॉडल की। इस कार की खासियत ऑटोमेटिक सीट एडजस्टमेंट और सॉफ्ट क्लोज डोर के लिए पॉपुलर है। इसी तरह पटना में 23 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की फ्लैट उपलब्ध है। इसकी एडवांस्ड बुकिंग बिल्डरों की ओर से की जा रही है। पढि़ए रिपोर्ट कार में बैठने के बाद घर में बैठने का होता है फील बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 में 400 प्रोडक्ट डिस्पले के लिए लगाए गए हैं। जिसमें एक बीएमडब्लू कार है। प्रदर्शनी में 10 लाख से लेकर एक करोड़ छब्बीस लाख तक की कार उपलब्ध है। सवा करोड़ की कार की प्रदर्शनी में लगने के बाद पोस्टल पार्क से आए भूषणदेव ने बताया कि अभी कार खरीदने की प्लानिंग किए हैं पटना में बीएमडब्लू के शो रूम नहीं है, मगर प्रदर्शनी में लगे होने की वजह इसके फीचर को समझने के लिए आया हूं। कार के बारे में जानकारी मिलने के बाद अब यही कार लेने की प्लान बन गया है। इसकी सॉफ्ट क्लोज डोर सिस्टम इतना बढिय़ा है कि गेट खोलने पर पता ही नहीं चलता है कि कार की गेट खोल रहे हैं। इसके अलावा सीट एडजस्ट करने की स्पेशल फीचर दिया गया है। कार बैठने के बाद ऐसा फील होता है कि जैसे घर में बैठे हैं. पटना सहित पूरे बिहार में 300 गाड़ी हो चुकी सेल संस्था के सेल्स मैनेजर सौरभ तेजस्वी ने बताया कि एक्स फाइब मॉडल में विशेष फीचर मौजूद हैं.़ डीजल चलित इस वाहन का माइलेज 10 से 12 किमी प्रति लीटर है। सेल्स मैनेजर सौरभ तेजस्वी ने बताया कि नए जमाने में सभी खरीदार फीचर लोडेड कारों की चाहत रखते हैं। इस कार में पैनोरमिक सन रूफ की भी सुविधा है। इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स लग्जरी फीचर है। 16 सीटर कार को कहीं भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं. एक करोड़ तक की फ्लैट उपलब्ध बीआईए की ओर से आयोजित एक्सपो में 23 लाख से लेकर एक करोड़ तक की फ्लैट की बुकिंग पटनाइट्स करा रहे हैं। विभिन्न स्टॉलों से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सपो में 20 से अधिक लोगों ने 23 से 50 लाख के बीच की फ्लैट की बुकिंग कराई है। पटना शहर और आसपास के इलाकों में फ्लैट के अलावा जमीन सहित बंगला भी उपलब्ध है। जिसे खरीदने के लिए नए जेनरेशन के लोग अधिक बुकिंग करा रहे हैं। इसके अलावा 55 हजार की इलेक्ट्रिक साइकिल को भी लोगों ने खूब सराहा है. इलेक्ट्रिक साइकिल बना आकर्षण का केन्द्र मेला में आए रत्नेश मिश्र ने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल 25 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। और एक बार चार्ज करने पर तकरीबन 60 से 70 किमी तक माइलेज देती है .इस साइकिल के उपयोग से पटना का पॉल्यूशन लेवल भी कम होगा। इसमें सुरक्षा के कई फीचर हैं, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी। इस तरह की तीन साइकिल गांधी नगर में हैं. डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो एक नजर में -एक करोड़ छब्बीस लाख की बीएमडब्ल्यू कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं पटनाइट्स - एक्सपो में 10 लाख से कार की शुरुआती रेंज - 55 हजार की इलेक्ट्रिक साइकिल को पटनाइट्स ने खूब सराहा - 23 लाख से एक करोड़ तक की है फ्लैट उपलब्ध - एक्सपो में 20 से अधिक लोगों ने किया फ्लैट की बुकिंग - 25 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है इलेक्ट्रिक साइकिल - पटना सहित पूरे बिहार में 300 से अधिक बीएमडब्ल्यू कार चल रही है. Posted By: Inextlive