प्रेम प्रसंग में यूपी से बुलाकर ब्लॉगर की हत्या, एक गिरफ्तार
पटना(ब्यूरो)। जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। साथ ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उत्तर प्रदेश (यूपी) के लखीमपुर खीरी जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुमेर गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद के ब्लॉगर पुत्र विशाल कुमार जिली एप पर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार पोस्ट करते थे। एप के माध्यम से ही विशाल कुमार को जादोपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से प्यार हो गया। प्यार इतना परवाना चढ़ा कि युवती ने अपने घर से भागकर करीब छह माह पूर्व उससे मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवती अपने घर वापस लौट गई।
युवती के भाई को इसकी भनक लग गई। भाई ने उसे फोन कर बुलाया तथा थावे मंदिर में शादी कराने के साथ भव्य तरीके से विदाई करने की बात कही। इससे प्रभावित होकर विशाल बीते 12 मई को बस से शहर के बंजारी मोड़ पर पहुंच गए तथा फोन कर प्रेमिका के भाई को इसकी जानकारी दी। भाई उन्हें जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव के समीप गन्ने की खेत में ले गया तथा गला रेतकर हत्या कर दी। इसमें उसका एक साथी भी शामिल था।
अखबार में छपी तस्वीर से हुई शिनाख्त इसी बीच अखबार में प्रकाशित तस्वीर को देख विशाल के स्वजनों को घटना की जानकारी मिली। स्वजनों ने फोन कर पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका के भाई के दोस्त जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। भाई अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू समेत स्कूटी व मोबाइल को बरामद कर लिया है। टीम को मिलेगा पुरस्कार एसपी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल, जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी दिनेश यादव व एएसआई प्रदीप कुमार ने काफी मेहनत की, जिसके लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।