पुलिस के लाठीचार्ज में बीजेपी वर्कर की मौत
पटना(ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती, रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजीं। इसमें बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। इस प्रदर्शन से पटना शहर की हलचल चार घंटे तक थमी रही। सुबह 10.30 बजे से मार्च की तैयारी हो चुकी थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। 11 बजे से करीब एक घंटे तक पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक चलती रही। कार्यकर्ता आगे बढऩे के लिए अड़े रहे और ट्रैफिक को भी रोके रहे। उसके बाद पुलिस का उग्र रूप दिखा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जब गांधी मैदान से आगे बढ़ते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठी चार्ज किया। इसमें सैंकड़ों कार्यकर्ता घायल हुए। बीजेपी नेताओं ने बताया कि लाठीचार्ज में घायल जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई। पार्टी ने शुक्रवार को राजभवन मार्च का ऐलान किया है।
दौड़ा-दौड़ाकर पीटाबीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस पहले से ही अलर्ट थी और कार्यकर्ताओं पर बर्बरता के साथ पेश आई। डाकबंगला चौराहा की बैरिकेडिंग से आगे बढ़ते ही पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान भाग रही भीड़ पर जमकर डंडा बरसाया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीजेपी नेताओं ने कहा कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज के दौरान ही हुई। इसके अलावा सैंकड़ों की संख्या में भीड़ में लोग घायल हुए।
मौत पर बयानबाजी तेज बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत की खबर से जहां उनके गांव में मातम छा गया तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी तेज हो गई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे बीजेपी का बेकार का हुडदंग बताया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली। उधर, इस मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के दिन पूरे हो गए हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर तक उठी आवाज विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस के उग्र रवैये का बीजेपी के नेताओं ने जमकर विरोध किया। जहां सड़क पर नीतीश सरकार को बीजेपी नेताओ ने अपने बयानों से घेरा तो वहीं, बीजेपी बिहार के ट्वीटर हैंडल से भी विपक्ष की आवाज को लाठियों से कुचलने की घटना का विरोध जताया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है।पीएमसीएच में नेताओं का लगा तांता
लाठीचार्ज की घटना के बाद 20 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता और कई नेता पीएमसीएच में एडमिट हुए। इलाजरत घायल कार्यकर्ताओं की मौजूदा स्थिति जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राज्य सभा सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के साथ कई नेता पहुंचे। सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज के दिन को काला दिवस मानती है। उधर, सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। कोई तोडफ़ोड़ नहीं, कोई पथराव नहीं इसके बावजूद जान बूझकर लाठीचार्ज किया गया। ये सब नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है। सवाल का जबाव सवाल सेइस पूरे मामले पर जहां बीजेपी ने सत्ता में मौजूद नेताओं की मंशा पर सवाल उठाया तो इसके ठीक उलट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सवाल पूछकर ही जवाब दिया। उन्होने कहा कि वह बताएं कि देश में ऐसा कौन सा राज्य है जहां 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो? उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब न बहाली निकाली गई, तब जो है वो राजकीय दर्जा दिया जाना है। कोई जो छोटी मोटी शिकायत है उसको लेकर हम बात कर रहे हैं और कोई शिकायत होगी सुनेंगे। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विज्ञापन निकाला गया।