ज्ञापन में आग्रह किया की बिहार में जल्द से जल्द खेल आयोग का गठन हो जिससे बिहार के खिलाड़ियों को मूल भूत सुविधाएं प्राप्त हो सके.


पटना ब्यूरो। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह खेल मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में बुधवार को सौंपे गए ज्ञापन में आग्रह किया की बिहार में जल्द से जल्द खेल आयोग का गठन हो जिससे बिहार के खिलाड़ियों को मूल भूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कहा की आज आज क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह खेल मंत्री सम्राट चौधरी जी से मुलाकात कर हम लोगों ने आग्रह किया की बिहार में जल्द से जल्द खेल आयोग का गठन हो जिससे बिहार के खिलाड़ियों को मूल भूत सुविधाएं प्राप्त हो सके और उनके हित में खेल आयोग कार्य कर सके। श्री राजू ने कहा की श्री चौधरी के कार्यकाल में निश्चित रूप से बिहार में खेल एवं खिलाड़ियों का कायाकल्प होगा और सभी खेलों का चौमुखी विकास होगा। साथ ही बताया कि खेल मंत्री ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए आश्वाशन दिया है की जल्द से जल्द इन सभी विषयों पर खेल विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राज शेखर, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता आनंद सिन्हा,विकास सिंह एवं पटना महानगर के संयोजक अजय मुन्ना जी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive