तीन दिवसीय राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का ज्ञान भवन में होगा आयोजन बिपेक्स—2024 राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के प्रतीक चिह्न में मुख्य रूप से पटना जीपीओ कॉपर टिकट और बिहार के राजकीय पेड़ को दर्शाया

पटना (ब्यूरो)। पटना के ज्ञान भवन में डाक टिकटों का महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार सर्कल अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बिपेक्स—2024 राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के प्रतीक चिह्न में मुख्य रूप से पटना जीपीओ कॉपर टिकट और बिहार के राजकीय पेड़ को दर्शाया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी के लोगो का अनावरण पोस्ट मास्टर जनरल ने किया।

दुर्लभ डाक टिकट देख सकेंगे लोग
अनावरण समारोह में पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि इस डाक टिकट संग्रहण प्रदर्शनी में पटना जीपीओ के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉपर टिकट इतिहास का रोसा पन्ना है जिसे लगभग भुला दिया गया था। इस ताम्र टिकट के 250 वर्ष पूर्व 1774 ई में एक आना और 2 आना जारी किया गया था। उस समय डाक के एवज इसी टोकन का उपयोग किया जाता था। इस कॉपर टिकट को भी जनता के बीच रखा जाएगा। प्रदर्शनी में बिहार के गुमनाम इतिहास का आवरण भी आकर्षण का केंद्र होगा।

वर्चुअल टिकट का भी ले सकेंगे लुफ्त
पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि डाक टिकट प्रदर्शनी में वर्चुअल प्रदर्शनी का भी प्रदर्शनी की जाएगी। दर्शक टिकटों से जुड़ी कहानी को वीआरसी के माध्यम से देख और समझ सकेंगे।

कई कार्यक्रम किए जायेंगे आयोजित
इस मौके पर डाक सेवा निदेशक पवन कुमार ने फिलाटेली के महत्व व सांस्कृतिक और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने की इसकी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृत्यांगना शोभना नारायण बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इससे पहले कई कार्यक्रम का आयोजन जैसे पोस्टर प्रदर्शनी, लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग, आदि का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सहायक निदेशक, गाजियाबाद पवन कुमार सिंह, प्रसिद्ध फिलेटलिस्ट प्रदीप जैन, एसएसआरएम, पीटी मंडल, पटन राजदेव प्रसाद, एसएसपीओ पटना डाक मंडल मनीष कुमार, डिप्टी सीपीएम अनिल कुमार, एडी, बिजनेस डेवलपमेंट नवीन कुमार, एडी फिलेटली रॉबिन चंद्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive