कैंसर अवेयरनेस का संदेश लेकर पटना पहुंची बाइक रैली
पटना ब्यूरो। कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन राइडर्स ऑफ द स्टॉर्म-रॉट्स किया गया। यहां राइडर्स ऑफ द स्टॉर्म-रॉट्स सुपर बाइक ग्रुप का दल कैंसर रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुडग़ांव से मेघालय, असम होते हुए पटना पहुंचा। यह दल कैंसर जागरूकता अभियान चला रहा है। इसमें डॉ। अभिषेक आनंद और कैप्टन बॉबी सहगल की अहम भूमिका है। नारायण कैंसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टरों ने बताया कि इस अभियान से कैंसर के खिलाफ साहस से लडऩे के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। मौके पर डॉ। अभिषेक आनंद ने बताया कि ज्यादातर केस एडवांस स्टेज में सामने आते हैं, लेकिन जागरूकता से हम स्टेज वन में कैंसर का पता लगा सकते हैं। स्टेज वन में कैंसर का इलाज करने से ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो सकते हैं। स्टेज वन और टू के कैंसर के 90 प्रतिशत केस ठीक हो सकते हैं। इस मौके पर नितिन, समीर, कमल, आशुतोष, डॉ। पीएन पंडित, डा दीप्ति, विभा, सीमा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।