योजना के पहले चरण में मुंडेश्वरी विहार कैमूर सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र बक्सर का होगा जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग ने तीन होटलों के पुनर्विकास परियोजना को स्वीकृति प्रदान की


पटना ब्‍यूरो। बिहार पर्यटन के होटलों को पर्यटकों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। पर्यटन विभाग ने योजना के पहले चरण में मुंडेश्वरी विहार कैमूर, सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र, बक्सर के जीर्णोद्धार परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना के तहत सभी होटलों को आकर्षक बाह्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही उसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। तीनों होटलों में शौचालय-स्नानघर से युक्त कमरों व सुइट का निर्माण कराया जाएगा, इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम का बेहतर प्रबंधन करते हुए होटलों के परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा जाएगा।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार पर्यटन के होटलों का जीर्णोद्धार होने के बाद पर्यटकों को अत्याधुनिक आवासन की सुविधा मिलेगी। तीनों होटलों के पुनर्विकास कार्य को निविदा की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के 12 महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्थित बिहार पर्यटन के सभी होटलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि पर्यटकों को बेहतरीन आवासन का अनुभव प्राप्त हो सके। इसकी पहली कड़ी में तीन पर्यटन स्थलों पर स्थित बिहार पर्यटन के होटलों के जीर्णोद्धार को स्वीकृति दी गयी है। मुंडेश्वरी विहार, कैमूर में आठ कमरे अटैच ट्वायलेट्स के साथ बनेंगे, फ्रंट फसाड का रेनोवेशन, कैंपस डेवलपमेंट, ड्रेनेज सिस्टम, सभी प्लम्बिंग और इलेक्ट्रिकल वर्क्स, फाल्स सीलिंग आदि के कार्य संपन्न किए जाएंगे। वहीं सिंहेश्वर स्थान, मधेपुरा के पुनर्विकास की योजना के तहत 19 रूम और एक सुइट रूम, रेस्तरां, कैंपस डेवलपमेंट, ड्रेनेज सिस्टम आदि का निर्माण कार्य होगा। होटल विश्वामित्र, बक्सर की योजना में वहां एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल, आठ कमरे, 5 नॉन सुइट रूम अटैच्ड ट्वायलेट और बाउंड्री वॉल आदि का कार्य संपन्न किया जाएगा। इन तीनों होटलों की पुनर्विकास की कुल परियोजना लागत करीब 15 करोड़ रुपये है। जीर्णोद्धार कार्य के बाद सभी होटलों का संचालन प्रोफेशनल होटेलियर्स के माध्यम से किया

Posted By: Inextlive