तीन राज्यों की दृष्टिबाधित खिलाडिय़ों का 20-20 क्रिकेट मैच शुरू कल खेला जाएगा अंतिम मैच विजेता व उपविजेता टीम होगी पुरस्कृत


पटना ब्‍यूरो। दृष्टिबाधित छात्राओं ने भूतनाथ रोड स्थित चंद्रशेखर पार्क में शुक्रवार को खेले गए क्रिकेट मैच में खूब चौके-छक्के लगाए। अपने आप में बेहद अनूठे इस मैच को देखने के लिए दर्शक भी जमा थे। पहले दिन बिहार और दिल्ली की टीम के बीच खेले गए 20-20 के क्रिकेट मैच में सात रनों से हरा कर बिहार की दृष्टिबाधित छात्राओं ने जीत दर्ज की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा आयोजित एवं यूएसए के आइसीइ फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय क्रिकेट मैच में बिहार, झारखंड एवं दिल्ली की दृष्टिबाधित छात्राओं की क्रिकेट टीम भाग ले रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद की परियोजना सलाहकार समिष्ठा बनर्जी ने किया। परियोजना अध्यक्ष रमेश प्रसाद ङ्क्षसह एवं महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दृष्टिबाधित छात्राएं आज हर क्षेत्र में सामाच्य बच्चों की तरह अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। इनके लिए अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। बिहार की टीम ने 125 रन बनाया और दिल्ली की टीम को 118 रनों पर ही समेट दिया। उन्होंने बताया कि रविवार को अंतिम मैच खेला जाएगा। उसी दिन विजेता और उप विजेता टीम तथा खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive