04 विकेट बंगाल की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज ने रणजी ट्राफी मैच में लिए 95 पर बिहार की पहली पारी सिमटी प्रतिद्वंद्वी टीम ने 2 विकेट पर बनाए 111 रन


पटना ब्यूरो। भारतीय टीम के सदस्य व गोपालगंज के मुकेश कुमार के आगे शुक्रवार को बिहार ने इस सत्र के आखिरी रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच में घुटने टेक दिए। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर मुकेश और सूरज ङ्क्षसद्धू जायसवाल के चार-चार विकटों की मदद से बंगाल ने बिहार को 46.4 ओवर में 95 रन पर आलआउट कर दिया। सात बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पार कर सके। जवाब में खेलते हुए बंगाल ने 33 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर 16 रन की बढ़त ले ली है। एआर इस्वेरन 48 और अनुस्टुप मजूमदार 13 पर अविजित हैं। चार दिवसीय मैच के पहले दिन बंगाल ने टास जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार को पहला झटका एक रन पर सिद्धू जायसवाल ने पीयूष कुमार ङ्क्षसह (1) को आउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज महरोर को मो। कैफ ने चलता किया। इसके बाद मुकेश कुमार का कहर शुरू हुआ। उन्होंने रिषभ (26), विकेट कीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ (1) और शकीबुल गनी (14) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एक-एक करके पूरी टीम 95 पर पवेलियन लौट गई। बंगाल की ओर से मुकेश ने 14 ओवर में पांच मेडन रखते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिए। सूरज को चार और मो। कैफ को एक सफलता मिली। जवाब में बंगाल का 35 रन पर शाकीर हबीब गांधी (19) के रूप में पहला और 92 रन पर करन लाल (28) के रूप में दूसरा विकेट गिरा। बिहार की तरफ से वीर प्रताप और रवि शंकर को एक-एक सफलता मिली।

Posted By: Inextlive