ऑल इंडिया अंडर-12 रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों का जलवा
पटना (ब्यूरो)। बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में चल रही ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-12 बालक/बालिका टेनिस चैंपियनशिप में बिहार के अरवदीप, कुमार अंशुमान, कविन ओझा,अंकुर आलोक ने अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में बिहार की किवा सृष्टि,आशी शर्मा, दिव्या श्री,परिधि ठाकुर,शिवांगी एस,वैष्णवी पोद्दार ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।लड़कों के परिणाम – प्री क्वार्टरफाइनल
आयुष्मान पाठक (उत्तर प्रदेश) ने सैरांश झा (पश्चिम बंगाल) को 6-3, 6-2, अरव दीप (बिहार) ने क्रियांश जुगनू (बिहार) को 6-1, 6-0, कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) ने शिवांश सिंह (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-1, कुमार अंशुमान (बिहार) ने शिवांश सिंह (उत्तर प्रदेश) को 6-0, 6-2, अक्षय सिंह (उत्तर प्रदेश) ने तनीष देबनाथ (असम) को 7-6(3), 6-1,कविन ओझा (बिहार) ने अथर्व राय (बिहार) को 6-3, 6-4, अंकुर आलोक (बिहार) ने आरव धनधानिया (बिहार) को 7-6(7), 6-2, अयान रहमान (असम) ने आरिज सैकिया (असम) को 6-1, 7-6(1) से हराया। लड़कियों का परिणाम - प्री क्वार्टरफाइनल राउंड
किवा सृष्टि (बिहार) ने रीत पटेल (उत्तर प्रदेश) को 6-2, 6-4,आशी शर्मा (बिहार) ने मान्या सिंह (बिहार) को 6-1, 6-4, दिव्या श्री (बिहार) ने धृति डी (उत्तर प्रदेश) को 6-4, 2-6, 7-5, परिधि ठाकुर (बिहार) ने जागृति सिंह (बिहार) को 6-1, 6-3, वैष्णवी पोद्दार (बिहार) ने सुकृति (बिहार) को 5-7, 6-3, 6-4, शिवांगी एस (बिहार) ने अनायरा अग्रवाल (बिहार) को 6-2, 6-0,अद्विका वर्मा (उत्तर प्रदेश) ने जाहन्वी सिंह (उत्तर प्रदेश) को 6-4, 6-2 से हराया।बालक युगल - प्री क्वार्टर फाइनलअथर्व राय और अंकुर आलोक (बिहार) की जोड़ी ने अशरफुल खादिम और कुमार श्रेष्ठ (असम) की जोड़ी को 7-5, 6-2, सैरांश झा (पश्चिम बंगाल) और वेदांश बैद (बिहार) की जोड़ी ने कविन ओझा और सार्थक सिंह (बिहार) की जोड़ी को 6-2, 6-1, शितिज प्रसाद (महाराष्ट्र) और शिवांश सिंह (चंडीगढ़) की जोड़ी ने तनीश देबनाथ (असम) और कुमार अंशुमान (बिहार) की जोड़ी को 6-3, 6-7(5), 10-4, प्रांजल श्रीवास्तव (बिहार) और शिवांश सिंह (यूपी) की जोड़ी ने प्रांजल सिंह और ईशान कार्ला (बिहार) की जोड़ी को 6-0, 6-1 से हराया