महादलित एग्जाम में 'महाचोरी'
ब्लूटूथ के सहारे हो रही थी नकल
अरेस्ट हुए लोगों में क्वेश्चन पेपर आउट करने वाले से लेकर चोरी कराने वाले तक शामिल हैं। सोर्सेज की मानें तो पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी, इसलिए आईजी आपरेशन अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम को इंफॉर्मेशन मिली कि मखदुमपुर मिडिल स्कूल पुनपुन में क्वेश्चन पेपर आउट कराकर चोरी करवाई जा रही है। इसे लेकर वहां काफी लोग जमा हैं। 77 अरेस्टिंग में 60 लोग तो गार्जियन्स हैं। एडीजी हेडक्वार्टर रवीन्द्र कुमार और आईजी आपरेशन अमित कुमार ने बताया कि ब्लूटूथ हेडफोन के जरिये ये चोरी करवाई जा रही थी। इसमें एक कॉलर में लगाया गया था और दूसरा कान में। कॉलर वाला आवाज रिसीव करता था, जबकि कान में लगे हेडफोन से यह आराम से आवाज सुन सकते थे। मोबाइल छुपाने की भी व्यवस्था कर रखी थी.
ब्लैक बोर्ड पर लिखे थे आंसर
इस बड़ी धांधली के पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। इस गिरोह के कई मेंबर्स अभी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। हांलाकि आईजी अमित कुमार ने बताया कि गिरोह के पांच मेन लोग भी अरेस्ट किए गए हैं। संजीत कुमार, राकेश रंजन, अभिषेक, मुन्ना और राजीव शामिल हैं। राजीव बीआईटी मेसरा का स्टूडेंट है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों की किसी कांपटीटिव एग्जाम के दौरान अरेस्टिंग हुई है। पुलिस ने 11 बड़ी गाडिय़ों के अलावा आठ बाइक्स को भी जब्त किया है। सोर्सेज की मानें तो क्वेश्चन पेपर कैसे आउट हुआ, इसके पीछे कौन-कौन हैं, इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है। लेकिन क्वेश्चन का आंसर मखदुमपुर मिडिल स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ था.
डेढ़ से दो लाख की डील
पकड़े गए पांच मेन एक्यूज्ड ने पहले से ही लड़कों को सेट कर रखा था। इसमें डेढ़ से दो लाख रुपए पर स्टूडेंट से डील होने की चर्चा है। ब्लूटूथ और हेडफोन भी स्टूडेंट्स को इसी गिरोह के मेंबर्स ने अवेलेबल करवाया था। इस गिरोह में और भी कई मेंबर्स हैं, जिनकी अरेस्टिंग अभी नहीं हो सकी है.