जो कल अपने थे, बेगाने कैसे हो गए...
जमकर मारपीट और गाली-गलौज जी हां, ट्यूजडे को कुछ ऐसा ही नजारा शहर के चौक-चौराहे से लेकर बीजेपी और जेडीयू के दफ्तर में था। नौबत यहां तक आ गई कि जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। दोनों और से कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।दोनों ओर से गुत्थमगुत्थीदोस्ती में दरार क्या आई एक दूसरे ने अपने पुराने दर्द को भी निकाल लिया और वीरचंद पटेल पथ अखाड़ा बन गया। बीजेपी सपोर्टर्स ने जेडीयू के स्पोक्सपर्सन राजीव रंजन को जमकर पीट दिया। उनके साथ आए कुछ और लोगों के साथ भी मारपीट की गई। यही नहीं बीजेपी की महिला सपोर्टर्स के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी जेडीयू ने भी जमकर पीटा। राजीव रंजन सहित चार लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजना पड़ा। महिलाओं ने लगाया आरोप
बीजेपी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की फहमीदा खानम ने कोतवाली थाने में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। फहमीदा ने लिखा है कि उनके अलावा रोजी, मेहरून, संधिता और चंपा से इन लोगों ने मारपीट की। दूसरी और बीजेपी के लीडर और पूर्व मेयर संजय कुमार भी जेडीयू के सपोर्टर्स को पीटते नजर आए। मौर्या लोक कांपलेक्स के एसोसिएशन लीडर डब्लू की जमकर पिटाई बीजेपी आफिस के सामने कर दी गई।