Lok Sabha Elections नतीजे से पहले पटना में फूल-मालाओं के ऑर्डर बढ़े
पटना ब्यूरो। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। लेकिन मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल के आधार पर राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के जीत के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं। विजय सांसदों को स्वागत करने के लिए फूलों का ऑर्डर दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव की जीत के जश्न में दस लाख से अधिक रुपए के फूल महकेंगे। दुकानदारों को फूल-मालाओं, बुके के ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं। फूलों की मांग को देख फूल बिक्रेताओं ने स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इस बार फूल दिल्ली, कोलकाता व पुणे से सांसदों की स्वागत के लिए मंगाए गए हैं।
फूलों की होगी बारिश
आर ब्लॉक स्थित फूलों के थोक मंडी में कारोबार करने वाले राजेश कुमार ने बताया कि एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर उनके पास ऑडर आना शुरू हो गए हैं। कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल मंगाए हैं और बुके की बुकिंग कराई है। राजेश ने बताया कि बीजेपी की ओर से तकरीबन 800 कुड्डी यानी 20 क्विंटल गेंदा के फूल के ऑडर मिले हैं। उन्होंने बताया कि एक-एक कुड्डी 200 रुपए का है। इस हिसाब से 160000 के ऑडर अभी तक मिला है। बुके कारोबार करने वाले विजय ने बताया कि 300 बुके अभी बीजेपी और और आरजेडी की ओर बुक किए गए हैं। एक बुक में 20 गुलाब होते हैं जिसकी कीमत चार सौर रुपए है। इस हिसाब 300 बुके का कीमत 120000 है।
आर ब्लॉक के पास फूलों का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने एग्जिट पोल और आने वाले नतीजों को ध्यान में रखकर स्टॉक करना शुरू कर दिया है। सामान्य तौर पर तीन क्विंटल का स्टॉक करते थे इस बार 15 से 20 क्विंटल का स्टॉक करने के लिए ऑर्डर दे चुके हैं। व्यापारियों ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली से गेंदा के फूल ट्रेन के माध्यम से मंगाया जा रहा है। वहीं जयपुर और बंगलुरु से गुलाब मंगाए हैं, जिससे विजय प्रत्याशियों के लिए बुके तैयार की जा रही है। व्यापारियों का कहना है कई बार फूल खत्म भी हो जाते हैं इसलिए ज्याद स्टॉक कर रहे हैं।
फूलों के दाम बढ़े
तेज गर्मी और फूलों की ज्यादा मांग को देखते हुए इनके दाम भी बढ़ गए हैं। सामान्य तौर पर गेंदा 180 रुपए प्रति लड़ी बिकती है, जिसकी कीमत अभी 200 रुपये हो गई है। जबकि 20 गुलाब की लड़ी 200 रुपए की जगह 400 रुपए में बिक रही है।
फूल बिक्रेता विनोद कुमार ने बताया कि पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ता ने फूलों की मालाओं के लिए ऑर्डर देना शुरू कर दिया है। 51 केजी के फूल माला बनने के लिए भी एडवांस दे गए हैं। फूल पत्तियों को लेकर बढ़ी मांग को देखते हुए चुनाव परिणाम वाले दिन पटना में 50 क्विंटल फूलों की बिक्री हो सकती है। व्यापारियों ने बताया कि पार्टियों के विजय प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर ये तय होगा कि कितना फूल बिक्री हो रहा है। माला बनाना शुरू किया
पिछले दस साल से फूलों का कारोबार करने वाले अमित सैनी ने बताया कि चुनाव नतीजे वाले दिन फूलों की अच्छी खासी बिक्री होती है। इस बार एग्जिट पोल के बाद ऑर्डर आना शुरू हो गया है। मंगलवार को चुनावा नतीजे हैं इसलिए माला बनाना शुरू कर दिए हैं। किस पार्टी ने कितना क्विंटल फुल का ऑर्डर दिया
- बीजेपी 20 क्विंटल
-आरजेडी 10 क्विंटल
- कांग्रेस 5 क्विंटल बुके के ऑर्डर एक नजर में
300 बुकें अभी तक बुक हुए हैं