-जयनगर में पुल के निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रस्ताव देने का दिया निर्देश

DARBHANGA: जयनगर में कमला नदी पर बने वियर (पुल) को बैराज बनाया जाएगा। इससे ¨सचाई की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही मिथिलांचल के हजारों किसानों को इससे सीधा फायदा होगा। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे बुधवार को दरभंगा और मधुबनी जिले के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने मिथिलांचल को बैराज का तोहफा दिया। बताया गया कि बैराज के निर्माण से 24 हजार एकड़ जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

दिखाया गया प्रेजेंटेशन

मधुबनी के जयनगर के इनरवा में तटबंध व कमला वियर के निरीक्षण के बाद सीएम ने इसे बैराज में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को भारतीय सीमा क्षेत्रों में तटबंधों को और ऊंचा व मजबूत करने का निर्देश दिया। वियर के पास सचिव संजीव हंस, विभाग के अभियंतागण और डीएम डॉ। निलेश रामचंद्र देवड़े ने सीएम को वियर को बैराज में परिवर्तित कर नदी के जल को ¨सचाई के यूज में लाने के लिए प्रेजेंटेशन दिखाया।

Posted By: Inextlive